दोस्तों इससे
पहले वाले आर्टिकल में हम ने देखा की, DMLT
कोर्स क्या होता है ? तो आज हम जानने वाले है, BMLT Course के बारे में | BMLT में
एडमिशन, करियर, स्कोप, नौकरियां, और सैलरी की पूरी जानकारी यहाँ पर आपको
देने वाले है |
![]() |
BMLT Course Details Hindi |
BMLT Course Details Hindi
BMLT full form Bachelor
In Medical Technology याने बैचलर इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी यह एक
बैचलर कोर्स है |
BMLT हेल्थकेयर
फील्ड का एक बेहत ही पोपुलर कोर्स है | BMLT 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है |
जिसमे छात्रों को laboratory diagnostic से
जुड़े सुबेज्क्ट पढाए जाते है | इसमें अलग अलग टेस्ट diagnosis कराना सिखाया जाता
है |
आज अलग अलग
प्रकार की बिमारिया
Eligibility for BMLT
जो छात्र BMLT
करना चाहते है, उनके पास निचे दिए गया क्राइटेरिया लागु होता है |
10 + 2 class साइंस स्ट्रीम (physics, chemistry, and biology) with minimum 50% marks, SC
/ ST students will have to pass with minimum 45% marks
बी.एम.एल.टी
कोर्स की फीस :
BMLT कोर्स के लिए फीस स्ट्रक्चर अलग अलग हो सकता है | यह कॉलेज, यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है |
आम तौर पर इसकी
फीस 40,000 से 2 लाख के बिच हो सकती है |
BMLT के बाद जॉब के अवसर:
Lab Medicine Technician
Medical technician
Medical technologist
Laboratory in charge
Lab Consultant
Health care Administrator
R&D Contractual Lab Assistant
Junior Technical Executive
X-Ray Technician
Laboratory Technician
Working areas for a medical lab technician
Government hospital
Private hospital
Private laboratory
Blood donor centers
Doctor’s clinics
BMLT के बाद सैलरी कितनी मिलेगी :
शुरवाती salary of a Lab
Technician के लिए INR 8,000 और 16,000 के बिच हो सकती है | लेकिन इसमें
जितना ज्यादा एक्सपीरियंस होगा, उसके आधार पर सैलरी में बढ़ोतरी होती है |
BMLT
के बाद क्या करे :
BMLT कोर्स
पूरा करने के बाद छात्र आगे पढाई कर सकते है | या फिर किसी गवर्नमेंट, निजी
अस्पताल में जॉब कर सकते है |
BMLT के बेस पर
गवर्नमेंट भरती निकलती उसके लिए छात्र अप्लाई कर सकते है |
DMLT
और BMLT के बिच अंतर :
BMLT means Bachelor of Medical Laboratory technology and DMLT means Diploma
in Medical Laboratory technology.
BMLT में
हमे bachelor degree मिलती है, तो वही DMLT यह एक diploma certificate है |
BMLT course 3 years का होता है, तो वही DMLT 2 years का कोर्स है |
Bmlt course और dmlt course दोनों में से कौन सा कोर्स अच्छा है
ReplyDeleteSir kya bmlt or BSc sath ki ja sakti hai
ReplyDelete@Tushar,
ReplyDeleteek sath 2 nahi kar sakate.
यदि B. Sc. हो गया है तो BMLT करने के लिए कुछ साल का discount मिलेगा क्या sir
ReplyDelete@Nahi
ReplyDeletesar mein DMLT Kiya hua hun aur mujhe bhi BMLt karna hai kya DMLT karne ke bad bhi BMLt mein 2 sal ka Ho jaega
ReplyDeleteBmlt ki completely
ReplyDeletefees kitni hogi sir g
Dmlt course se kya hum khudki lab khol sakte hai?
ReplyDelete@Ha Khol Sakate Hai.
ReplyDeleteSir BMLT best he ya DMLT
ReplyDeleteAnd full fees kya hogi