C/O meaning in hindi? सीओ मीनिंग हिंदी


c/o meaning in hindi, c/o means in hindi, c/o full form, C/O Word का अर्थ -C/O Meaning के बारे में आप जानना चाहते है | तो चलिए आज आपको सीओ के बारे में जानकारी देते है |c/o means hindi, c/o means in hindi , address c/o meaning in hindi.
C/O Meaning in Hindi
c/o meaning in hindi

C/O Word का अर्थ -C/O Meaning

C/O इसका इंग्लिश में मतलब होता है , Care Of जिसको हिंदी में हम "माध्यम से" या फिर "की देखभाल" एसा लेते है |c/o means hindi, c/o means in hindi |
C/O इसका प्रयोग आम तौर पर एड्रेस में लिखा जाता है | जैसे कोई पत्र (लैटर) हो, इसमें इसका प्रयोग किया जाता है |

इसका प्रयोग तब होता है, जब आप किसी एरिया/लोकेशन में नए है, और जहा पर आप रह रहे है, वो घर/प्रॉपर्टी आपकी नहीं है |तो आप अपने एड्रेस में C/O डालकर उस घर का एड्रेस लिख सकते है |

इससे क्या होता है, पोस्ट मन को आसानी हो जाती है, पत्र को उसके ओनर को देने में | क्यों की पत्र में उस असली ओनर का नाम c/o लिखकर दिया गया होता है, जिसको पोस्टमैन अच्छे से जानता है |


उधाहरण:
मान लीजिये आप किसी दुसरे शहर में रहने गए है | आप किसी घर में रेंट पर रह रहे है | और आपको कोई पार्सल या फिर चीज़ आर्डर करनी है तब आप
address c/o meaning in hindi:
आपने एड्रेस में C/O लिखकर अपने रेंट ओनर का एड्रेस दे सकते है |

रमेश मिस्त्री
C/O राजेश माली,
3/4 गगन विहार,
मुंबई |  

c/o means in aadhar card in hindi

C/O की फुल फॉर्म Care Of होती है। हिंदी भाषा में इसका अर्थ 'देखभाल करने वाला' होता है, यानी की जिसके सरंक्षण में आप रह रहे है। 
अब देखभाल करने वाला कोई भी हो सकता है जैसे आपके माता, पिता, पति या अन्य कोई भी रिस्तेदार। 
इसीलिए आपने आजकल देखा होगा कि अभी जितने भी आधार कार्ड बन रहे हैं। उसमे C/O लिखा जाता है |




Tags:
c/o meaning in hindi
c/o means in hindi
address c/o meaning in hindi /address c/o means in hindi
c/o means in address in hindi
c/o ka matlab
c/o in hindi



Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: