DRDO Admit Card कैसे डाउनलोड करे


DRDO Releases Admit Card for Senior Technical Assistant Exam, Candidates can download the DRDO STA admit card at drdo.gov.in

DRDO क्या है?

Defense Research and Development Organization भारत की एजेंसी है | जिसका काम होता है, मिलिट्री में रिसर्च और development करना |

DRDO का हेडक्वार्टर न्यू देल्ही में है | DRDO रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के अधीन काम करता है |

DRDO Recruitment

DRDO में अलग अगल विभाग में रिक्रूटमेंट की जाती है, जिसमे अलग अलग पोस्ट जैसे Junior Research Fellow (JRF) Vacancies, Teaching Staff, Scientist  के लिए भरती की जाती है |
तो आज हम इस पोस्ट में आपके बताने वाले है की कैसे हमे DRDO की किसी भी एग्जाम का हॉल टिकेट कैसे डाउनलोड किया जाता है |

How to Download DRDO Admit Card: DRDO एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे :

DRDO Details
Organization Name : Defense Research and Development Organization
Notification : Admit card / Hall Ticket / Call Letter
Job Category : Central Government
Official Website : www.drdo.gov.in

हॉल टिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दी गई स्टेप फॉलो करनी है |

स्टेप 1:
सबसे पहले आपको Defense Research and Development Organization की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |

स्टेप 2:
लेफ्ट साइड में What’s New Section दिखाई देगा, वहा पर क्लिक करे | 
DRDO Admit Card कैसे डाउनलोड करे

इस सेक्शन में आपको उस लिंक पर क्लिक करना जिस पोस्ट के लिए आपने अप्लाई किया है, जैसे CEPTAM – 09 Advt.

स्टेप 3:
वहा पर आपने जिस एग्जाम के लिए अप्लाई किया है, वो लिंक जैसे CEPTAM-08 Adv.: Candidates Admit Card Download for TIER-II Exam पर क्लीक करे |

स्टेप 4 :
एक नया पेज खुलेगा जिसमे निचे  download Admit card उसपर क्लिक करे |
download Admit card

स्टेप 5 :
लिंक पर क्लिक करने के बाद एक और पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना Application No. & DOB डालकर लॉग इन करना है | लॉग इन करने के बाद आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है | और उसकी प्रिंट आउट निकाल लेनी है |

नोट : इसमें ध्यान रखे की DRDO किसी भी एग्जाम का हॉल टिकेट दिए गए टाइम के बिच ही डाउनलोड करना है, डेट चले जाने के बाद आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते |

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: