TRAI In Hindi –TRAI क्या है ?


TRAI क्या है ? TRAI का फुल फॉर्म क्या है?

TRAI Full Form: Telecom Regulatory Authority of India जिसको हिंदी में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण कहा जाता है |

TRAI In Hindi –TRAI क्या है ?

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण भारत सरकार की एक संस्था है, जिसका निर्माण 1997 मे किया गया था |
ट्राई का कार्य है की भारत में दूरसंचार क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहित करना | TRAI के बनाए गए रुल और रेगुलेशन के अनुसार सभी टेलिकॉम कंपनी, ऑपरेटर को इसका पालन करना पड़ता है |


अगर किसी ग्राहक को टेलिकॉम ऑपरेटर के प्रति कोई शिकायत है तो वो अपनी शिकायत TRAI से कर सकते है | अगर कोई भी टेलिकॉम ऑपरेटर दिए गए रुल, रेगुलेशन का उलंघन करता है तो उसके प्रति कारवाई हो सकती है |
ट्राई का मुख्यालय महानगर दूरसंचार भवन,जवाहर लाल नेहरू मार्ग, नई दिल्ली में है |
TRAI के अध्यक्ष डॉ. जे एस शर्मा है |
ट्राई की ऑफिसियल वेबसाइट : http://www.trai.gov.in/

TRAI के काम :
सेवा प्रदाता को लाइसेंस के नियम और शर्तें|
लाइसेंस के नियमों और शर्तों के अनुपालन ना करने के लिए लाइसेंस रद्द करना |
सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं में तकनीकी सुधार |


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: