अगले साल से बदल जाएगा घर में बिजली का मीटर Smart Prepaid electricity Meter


जी हा दोस्तों आपने सही पढ़ा अगले साल से हो सकता है, बिजली के मीटर में बदलाव | दिन ब दिन लाइट याने बिजली चोरी के कई किस्से देखने को मिल रही है | इसी के चलते आने वाले समय में consumer को Smart Prepaid Meter अपने घर में लगवाना पड सकता है |
Smart Prepaid electricity Meter

बिजली का बिल भरने के ज़न्ज़त से छुटकारा पाने के लिए यह अब सबसे आसान तरीका होगा | बिजली की चोरी रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है |

आने वाले साल याने अप्रैल 2019 से सभी बिजली के मीटर को प्रीपेड करने वाले है | आने वाले 3 सालो में सभी के घरो में Smart Prepaid Meter देखने को मिलेंगे |


इससे बिजली की चोरी कम होगी, और बिजली वितरक कम्पनी को भी इसका काफी लाभ होगा | साथ ही ग्राहकों को बिजली बिल ज्यादा आने के चक्कर से छुटकारा मिलेगा |

Electricity Smart Prepaid Meter

स्मार्ट मीटर के फायदे :

1.हर महीने बिजली बिल भरने से छुटकारा मिल सकता है | क्यों की अगर आप थोड़ी बिजली का उपयोग करते है तो उतना ही रिचार्ज आपको करना पड़ेगा |

2.इसमें रिचार्ज करना बेहत आसान होगा, जिस प्रकार हम अपने मोबाइल का रिचार्ज करते है उसी प्रकार |
3.मीटर में जितना talk time होगा, उतनी ही बिजली हम इस्तमाल कर सकते है |

#smart electricity meter india #smart meters uk #smart energy meter

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: