जी हा दोस्तों
आपने सही पढ़ा अगले साल से हो सकता है, बिजली के मीटर
में बदलाव | दिन ब दिन लाइट याने बिजली चोरी के कई
किस्से देखने को मिल रही है | इसी के चलते आने वाले
समय में consumer
को Smart Prepaid Meter अपने घर में
लगवाना पड सकता है |
बिजली का बिल
भरने के ज़न्ज़त से छुटकारा पाने के लिए यह अब सबसे आसान तरीका होगा | बिजली की चोरी रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है |
आने वाले साल
याने अप्रैल 2019 से सभी बिजली के मीटर को प्रीपेड करने वाले है | आने वाले 3 सालो
में सभी के घरो में Smart Prepaid Meter देखने को
मिलेंगे |
इससे बिजली की
चोरी कम होगी, और बिजली वितरक कम्पनी को भी इसका काफी लाभ होगा | साथ ही ग्राहकों
को बिजली बिल ज्यादा आने के चक्कर से छुटकारा मिलेगा |
Electricity Smart Prepaid Meter
स्मार्ट मीटर के फायदे :
1.हर महीने बिजली बिल भरने से छुटकारा मिल सकता है | क्यों
की अगर आप थोड़ी बिजली का उपयोग करते है तो उतना ही रिचार्ज आपको करना पड़ेगा |
2.इसमें रिचार्ज करना बेहत आसान होगा, जिस प्रकार हम अपने
मोबाइल का रिचार्ज करते है उसी प्रकार |
3.मीटर में जितना talk time होगा, उतनी ही बिजली हम इस्तमाल
कर सकते है |
#smart electricity meter
india #smart meters uk #smart energy meter
0 Comments: