Happy New Year Hindi Wishes : happy new year wishes in hindi, happy new year shayari, Happy new year status, Happy new year photo.
दोस्तों नया साल आने वाला है इसलिए आज हम आपके साथ में New Year Shayari
and Quotes शेयर कर रहे है जिसको आप अपने Friends, Family के साथ कर सकते हैं |आप इन न्यू ईयर स्टेटस को Facebook, WhatsApp
आदि पर शेयर कर सकते हैं |
![]() |
Happy New Year 2019 Hindi Wishes |
अगर आपको निचे
दिए हुए शायरी, शुभकामनाएं अपने दोस्तों के साथ शेयर
करे |
और उनको Happy New Year Wish कर दे |
नया साल मनाने
के कई सारे तरीके है, जैसे दिस्मबर 31 जिसे हमे 31th कहते है, वो बड़े धूम धाम से मानते है और रात के 12 बजे आने वाले नए साल का
स्वागत पठाके फोड़कर करते है |
नए
साल की शुभकामनाएं शायरी :Happy new year status
1]
दुआ है की
कामयाबी के हर शिखर पर आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर
दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से
मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है
की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा|
Happy New year
2]
"आपको और आपके परिवार को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं"
नया साल मुबारक
हो Happy_New_Year
3]
आज भूल जाओ
दुनिया के सारे गम,
चलो जुमा एक
संग तुम और हम,
आओ बाते चारो
तरफ खुशिया और प्यार,
चलो दिल खुल के
बौलते है ...HAPPY NEW YEAR
4]
आ गले लग जा
मेरे यार,
देदो जादू की
चप्पी दो,
चार,
ऐसे ही कतजाये
ज़िंदगी without
any risks,
उम्मीद के साथ
Wish You a Very HAPPY NEW YEAR
5]
#नए_साल_की_शुभकामनाएं!
खेतों की
मेड़ों पर धूल भरे पाँव को
कुहरे में
लिपटे उस छोटे से गाँव को
नववर्ष की
हार्दिक मंगलकामनाये आपका जीवन धन धान वैभव से परिपूर्ण रहे आप स्वस्थ व मस्त
रहे!!
6]
है एक रंग नया
सा, रूप नया सा,
दिल में है आज
एहसास नया सा,
नयी चाहते हैं
और नयी उमंगें,
मन में है एक
ख्वाब नया सा,
नयी है साल, नया हैं दिन
रखो अंदाज़ ऐसे
जीने का प्यारा सा,
#नए_साल_की_शुभकामनाएं।
7]
भूल जाओ बीते
हुए कल को
दिल में बसा लो
आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे
जो भी हो पल
खुशियां लेकर
आयेगा आने वाला कल
#नए_साल_की_शुभकामनाएं
#Happy_New_Year
8]
नए सपने नए
अपने
नए वादे नए
कसमे
नयी बात नया
विश्वास
कूच सरल कूच
खास
हर पल रहे
बिंदास
#नए_साल_की_शुभकामनाएं
9]
सोच को बदलो, सितारे बदल जाएँगे
नज़र को बदलो, नज़ारे बदल जाएँगे
कश्तीय बदलने
की ज़रूरत नही
दिशाओं को बदलो, किनारे बदल जाएँगे
आपको और आपके
परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ।
10]
ना तलवार की
धार से !!
ना गोलियों की
बौछार से !!
नए साल की
शुभकामनाएं !!
करता हूं विश
आपको प्यार से
HindiMeEarn.Com की तरफ से आपको और आपके परिवार को नए साल की शुभकामनाएं , Happy new year|
0 Comments: