KBPS MBPS GBPS Full Form In Hindi


आज हम बात करने वाले है की Mbps, Gbps, Kbps की Full form क्या होती है | दोस्तों अगर आप आईटी फिल्ड या कंप्यूटर से जुड़े क्षेत्र में काम करते है, तो आपको कई बार Mbps, Gbps, Kbps यह शब्द सुनने को मिले होंगे, लेकिन क्या आप इसके बारे में जानते है की आखिर यह क्या होता है ?

KBPS MBPS GBPS Full Form In Hindi


तो चलिए विस्तार से जानते है की, आखिर Mbps, Gbps, Kbps क्या होता है ?  

BPS: डाटा रेट जो होता है, वो bits per seconds में नापा जाता है | इन्टरनेट स्पीड को भी नापने के लिए bits per seconds का ही इस्तमाल किया जाता है |
अगर हमे कोई पूछता है, की आपकी इन्टरनेट स्पीड क्या है, तो हम जवाब देते है की मेरी इन्टरनेट स्पीड 500kbps है, 1mbps है |


500kbps इसका सीधा सा मतलब है की 1 सेकंड में 500kb डाटा ट्रान्सफर किया जाता है |

Kbps Full Form:

KB याने किलोबाइट होता है जिसमे 1 kilobyte is 1024 bytes होता है | kbps का अर्थ होता है की 1 सेकंड में कितना kb डाटा सेंड, रिसीव किया गया है | या फिर की 1 सेकंड में कितना kb डाटा अपलोड, डाउनलोड किया गया है |
KBPS: Kilobytes Per Seconds

MBPS Full Form :

MBPS: Megabyte Per Seconds
एमबीपीएस का मतलब होता है की एक सेकंड्स में कितना MB डाटा ट्रान्सफर किया जाता है |
1 Mb = 1024KB

GBPS Full Form :

GBPS: Gigabyte per second
gbps याने इसका मतलब होता है की 1 सेकंड में कितना GB (गीगाबाइट) डाटा ट्रांसफ़र, रिसीव किया जाता है |
1GB - 1024MB
आपको निचे एक टेबल दिया गया है, जिससे आप मेमोरी डाटा साइज़ को समझ सकते है |

What is the meaning of KB, MB, GB, etc.?

Acronym      Full Form              Size
KB               Kilo byte               1 KB = 1,024 bytes
MB               Mega byte              1 MB = 1,024 KB
GB               Giga byte               1 GB = 1,024 MB
TB               Tera byte               1 TB = 1,024 GB

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: