Primary Memory In Hindi - प्राइमरी मेमोरी


प्राइमरी मेमोरी क्‍या होती है ? What Is Primary Memory in Hindi? कंप्यूटर में प्राइमरी मेमोरी जिसको मेन मेमोरी भी कहा जाता है |

Primary Memory In Hindi - प्राइमरी मेमोरी
Primary Memory In Hindi - प्राइमरी मेमोरी

Primary Memory: प्राइमरी मेमोरी क्‍या होती है - What Is Primary Memory in Hindi

प्राइमरी मेमोरी में वही डाटा, instruction होता है, जिन पर कंप्यूटर वर्तमान में काम कर रहा है | प्राइमरी मेमोरी में लिमिटेड कैपेसिटी होती है | लाइट जाने पर इस मेमोरी का डाटा लॉस्ट हो जाता है |
इसको temporary memory भी कहा जाता है | प्राइमरी मेमोरी मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है, RAM, ROM.

Primary Memory दो प्रकार की होती है:  
रैम (RAM) Random Access Memory
रोम (ROM) Read Only Memory

1. RAM (Random Access Memory):
रैंडम एक्सेस मेमोरी CPU के बिच की इंटरनल मेमोरी है, जिसमे डाटा, प्रोग्राम, डाटा रिजल्ट को स्टोर करने के लिए होता है | RAM में डाटा तब तक स्टोर रहता है, जब तक कंप्यूटर ऑन है | एक बार कंप्यूटर ऑफ हो जाए तो RAM में का डाटा लॉस्ट हो जाता है | RAM को volatile भी कहा जाता है |

RAM दो प्रकार की होती है:

Static RAM (SRAM)

static RAM जिसको SRAM कहा जाता है | इसमें डाटा तब तक स्टोर रहता है, जब तक पॉवर सप्लाई ऑन है, पॉवर सप्लाई ऑफ होते है, डाटा लॉस्ट हो जाता है |


Dynamic RAM (DRAM)

डायनामिक मेमोरी में डाटा को स्टोर रखने के लिए continually refreshed होती रहती है |  DRAMs memory cells से बनती है जो capacitor and one transistor से बनी होती है |

2. ROM (Read only Memory):
ROM याने रीड ओनली मेमोरी कहा जाता है | इसके नाम से ही पता लग जाता है, इस मेमोरी के डाटा को सिर्फ रीड कर सकते है, इसमें कुछ write नहीं कर सकते |

ROM non-volatile मेमोरी होती है | इस मेमोरी में डाटा permanently स्टोर किया जाता है, जब मेमोरी manufacture की जाती है |

रोम 4 प्रकार की होती है :
PROM (Programmable Read Only Memory)
EPROM (Erasable and Programmable Read Only Memory)
EEPROM (Electrically Erasable and Programmable Read Only Memory)
MROM (Masked ROM)


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: