प्राइमरी
मेमोरी क्या होती है ? What Is Primary Memory in Hindi? कंप्यूटर में प्राइमरी मेमोरी जिसको मेन मेमोरी भी कहा जाता है |
Primary Memory In Hindi - प्राइमरी मेमोरी |
Primary Memory: प्राइमरी मेमोरी क्या होती है - What
Is Primary Memory in Hindi
प्राइमरी
मेमोरी में वही डाटा, instruction होता है, जिन
पर कंप्यूटर वर्तमान में काम कर रहा है | प्राइमरी मेमोरी में लिमिटेड कैपेसिटी
होती है | लाइट जाने पर इस मेमोरी का डाटा लॉस्ट हो जाता है |
इसको temporary
memory भी कहा जाता है | प्राइमरी मेमोरी मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है, RAM, ROM.
Primary Memory दो प्रकार की होती है:
रैम (RAM) Random Access
Memory
रोम (ROM) Read Only
Memory
1. RAM (Random Access
Memory):
रैंडम एक्सेस
मेमोरी CPU के बिच की इंटरनल मेमोरी है, जिसमे डाटा, प्रोग्राम, डाटा रिजल्ट को
स्टोर करने के लिए होता है | RAM में डाटा तब तक स्टोर रहता है, जब तक कंप्यूटर ऑन
है | एक बार कंप्यूटर ऑफ हो जाए तो RAM में का डाटा लॉस्ट हो जाता है | RAM को
volatile भी कहा जाता है |
RAM दो प्रकार की होती है:
Static RAM (SRAM)
static RAM जिसको
SRAM कहा जाता है | इसमें डाटा तब तक स्टोर रहता है, जब तक पॉवर सप्लाई ऑन है,
पॉवर सप्लाई ऑफ होते है, डाटा लॉस्ट हो जाता है |
Dynamic RAM (DRAM)
डायनामिक
मेमोरी में डाटा को स्टोर रखने के लिए continually refreshed होती रहती है | DRAMs memory cells से बनती है जो capacitor and one transistor से बनी
होती है |
2. ROM
(Read only Memory):
ROM याने
रीड ओनली मेमोरी कहा जाता है | इसके नाम से ही पता लग जाता है, इस मेमोरी के डाटा
को सिर्फ रीड कर सकते है, इसमें कुछ write नहीं कर सकते |
ROM non-volatile
मेमोरी होती है | इस मेमोरी में डाटा permanently स्टोर किया जाता है, जब मेमोरी manufacture की जाती है |
रोम 4 प्रकार की होती है :
PROM (Programmable
Read Only Memory)
EPROM (Erasable and
Programmable Read Only Memory)
EEPROM (Electrically
Erasable and Programmable Read Only Memory)
MROM (Masked ROM)
0 Comments: