DTH New Rules by TRAI | ट्राई नए नियम टीवी रिचार्ज, पैक की जानकारी


TV Channels Plans for D2H & Cable TV.Trai New Rules for DTH: ट्राई ने टीवी रिचार्ज का नया टैरिफ सिस्टम जारी किया है, जो 29 दिसंबर से लागू होगा |

DTH New Rules by TRAI

केबल नेटवर्क को मिटाने के लिए डीटीएच सर्विस यानी डायरेक्ट टू होम सेवा शुरू हुई थी, जिसके चलते कहा गया था की जितने चैनल देखना चाहते है उनका भी पैसा आपको देना होगा |

हालांकि, सर्विस प्रोवाइडर्स के अलग-अलग पैक्स जैसे स्पोर्ट्स, न्यूज, एंटरटेनमेंट, किडिज, के कारण यह पैक उपभोक्ताओं के लिए महंगा हो गया है |अब दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने इसका समाधान खोज लिया है |
हाल में ही टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मल्टि सर्विस ऑपरेटर्स और लोकल केबल ऑपरेटर्स को नया टैरिफ सिस्टम लागू करने के लिए कहा है| ये सिस्टम 29 दिसंबर से लागू हो रहा है |

 DTH New Rules by TRAI :

- नए Tariff Plan के तहत अब यूजर्स को उसी चैनल का पैसा देना होगा, जिसको वो देखना चाहते है | अगर वो कोई चैनल नहीं देखना चाहते तो

- वो उस चैनल को प्लान से remove कर सकते है |

- सभी चैनल अगल अगल या फिर एक बुके में उपलब्ध होंगे |

- यह नियम सभी स्थानीय केबल ऑपरेटरों (LCOs) और मल्टि सर्व्हिस ऑपरेटर्स (MSOs) के बंधनकारक होगा |

TV Channels Plans for D2H & Cable TV | DTH New Packs:

-लोगो के मन में ये सवाल आएगा की अब हमे कितना खर्च आएगा | तो चलिए इसको विस्तार से जानते है |

- TRAI के नए नियम के अनुसार चैनल की कीमत 1 रूपए से 19 रूपए के बिच में होगी |

- नेटवर्क कपॅसिटी फी (Network Capacity Fees/ NCF) ग्राहकों को 100 चैनलों के लिए प्रति माह 130 रुपये का भुगतान करना होगा |

- आप 130 रुपये में फ्री-टू-एयर चैनल का विकल्प भी चुन सकते हैं | आपको पे चैनलों के लिए अतिरिक्त खर्च करना होगा |

- यदि आप 100 से अधिक चैनलों को देख रहे हैं, तो आपको अगले 25 चैनलों के लिए अतिरिक्त 20 रुपये का भुगतान करना होगा |

- ट्राई के नए टैरिफ सिस्टम के मुताबिक उपभोक्ताओं को फ्री टू एयर चैनल फ्री में देखने को मिलेंगे | इन चैनल्स के लिए उपभोक्ताओं को कोई चार्ज नहीं देना होगा | लेकिन फ्री टू एयर चैनल देना अनिवार्य नहीं है, सिर्फ दूरदर्शन के सभी चैनल को दिखाना जरूरी है |

For Example:
Rs.130 (NCF / network capacity fees)
+ Zee Family SD Packs
Hindi Rs.45
Marathi Rs.50
Star Value Pack SD
+Hindi Rs.49
Marathi Rs.49

इसमें हमे 130 रूपए तो नेटवर्क कैपसिटी की फीस देनी है उसके बाद अगर हमे zee का फॅमिली SD वाला हिंदी पैक लेते है तो उसका रूपए 45 देना होगा और अगर स्टार का वैल्यू पैक SD मराठी वाला लेते है तो उसमे रूपए 49 देना होगा |

इसमें हम पैक के अलावा एक –एक चैनल अलग अलग से सेलेक्ट भी कर सकते है |

कैसे चुनेगे चैनल : How to select new DTH Plan Tariff :


सभी केबल और डीटीएच सेवा प्रदाताओं को अपनी संबंधित वेबसाइटों पर चैनलों का चयन करने और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा प्रदान करने का आदेश दिया गया है | इसके अलावा, आप DTH, कॉल सेंटर याने कस्टमर केयर को कॉल कर के भी चुन सकते है |
#dth new packs 2019 #TRAI #trai rule for dth

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: