जवाहर नवोदय विद्यालय फॉर्म 2019 : ऑनलाइन एडमिशन, PDF form


जवाहर नवोदय विद्यालय 2019 :नयोदय विद्यालय फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे ?

जवाहर नवोदय विद्यालय फॉर्म

Navodaya Vidyalaya School की पूरी Information in Hindi :

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी किए है | इसके फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन  ही फिल किए जायेंगे, आवेदक को ऑनलाइन मोड से अप्लाई करना होगा | जिसके लिए छात्रों को पहले ठीक से एडमिशन से जुडी नोटिफिकेशन पढ़नी होगी | जिन छात्रों के एडमिशन लेना  है वो Navodaya Vidyalaya  की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है |

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6, कक्षा 9 और कक्षा 10 वी के लिए एडमिशन प्रोसेस आयोजित कराती है |
जिसमे इस साल की कक्षा 6 वी की आवेदन की डेट समाप्त हो गई है जो, 15 दिसंबर 2018 थी |

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2019 (JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA ENTRANCE EXAM 2019)

जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित चयन परीक्षा के आधार पर दिया जाता है |

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2019 शैक्षनिक योग्यता

1.छात्रों को पांचवीं उत्तीर्ण होना चाहिए|
2.कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं |
3.केवल उसी जिले के प्रत्याशी प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे जिस जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय खुला हुआ है |

4.जो प्रत्याशी दाखिला लेना चाहता है उसकी आयु 9 से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए|

आरक्षण :
1.जिले में से 75 प्रतिशत स्थान ग्रामीण क्षेत्रों से चुने हुए प्रत्याशियों से भरे जाएँगे और शेष स्थान जिले के शहरी क्षेत्रों के प्रत्याशियों से भरे जाएंगे |
2.1/3 सीठे बालिकाओं के लिए होगी |
3.अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को उनके आरक्षण अनुसार सीठे प्रदान की जाएगी |

ज.न.वि. चयन परीक्षा के प्रश्न-पत्र - कक्षा-6

विषय             निर्धारित समय   अंक
मानसिक योग्यता         60 मिनट         50 %
अंकगणित                 30 मिनट         25 %
भाषा                       30 मिनट         25 %

How to apply for JNV Selection Test :टेस्ट के लिए आवेदन कैसे करे :

जवाहर नवोदय विद्यालय की टेस्ट के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना है, जिसकी प्रोसीजर निचे दी गई है |
1. सबसे पहले https://navodaya.gov.in इस ऑफिसियल साईट पर जाना होगा |
2. साईट पर जाने के लिए आवेदन के लिए साईट पर जो लिंक होगी उसपर क्लीक करना होगा |
3. उसमे दिया गया फॉर्म ऑनलाइन भरना है, उसमे जो जरुरी डॉक्यूमेंट है, उसको अपलोड करना होगा |
4.एप्लीकेशन फ्री ऑफ़ कास्ट है, जिसको आप लैपटॉप, मोबाइल एव कंप्यूटर से फिल कर सकते है |
5.रजिस्ट्रेशन के बाद दिए गए नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड SMS कर दिया जायेगा |

जवाहर नवोदय विद्यालय के एडमिट कार्ड कब मिलेगा?

जिन छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, उनको एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन ही मिलेगा | जो मार्च 2019 तक Jawahar Navodaya Vidyalaya की ऑफिसियल साईट पर मिल जायेगा जहा से आप उसको डाउनलोड कर सकते है | डेट के लिए आप ऑफिसियल साईट को विजिट करते रहे |



टेस्ट का रिजल्ट :
एग्जाम/टेस्ट हो जाने के बाद JNV Selection test 2019 का result मई 2019 को देखने को मिलेगा |
एग्जाम का रिजल्ट आपको ऑनलाइन Jawahar Navodaya Vidyalaya की अधिकारिक साईट देखने को मिलेगा |



Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: