Digimail CSC Login Process :
Digimail CSC Login करने के लिए आपको username और password के ज़रिए https://mail.digimail.in/ पर लॉगिन करना होता है |
लेकिन इसके लिए
सबसे पहले आपको CSC के लिए रजिस्ट्रेशन
करना पड़ता है | रजिस्ट्रेशन के बाद CSC द्वारा Digimail का username और password ईमेल किया जाता है |
Digimail क्या है ?
Digimail CSC E-Governence के VLE
के लिए शुरू की गई ईमेल सर्विस है | सभी VLE
को CSC से जुड़े ईमेल इसी digi mail पर प्राप्त होते है | साथ ही VLE csc से इसके जरिए कांटेक्ट कर सकता है |
Digimail CSC Login Process:
digi मेल में
लॉग इन करने के लिए आपके पास उसका username और password जरुरी है | जो आपको आपके ईमेल पर
csc रजिस्ट्रेशन के बाद दिया जाता है | फर्स्ट टाइम आपको उसी username और password से लॉग इन करना होता है | उसके बाद
आप digi मेल का पासवर्ड change कर सकते है |
2.अब अपने यूजर
नाम और पासवर्ड से लॉग इन कर ले |
अगर पहली बार
लॉग इन कर रहे है तो आपको digi मेल का पासवर्ड चेंज करने के लिए पूछा जायेगा, उसको
चेंज करे और याद कर ले |
Digimail Forgot Password: Reset Password : डीजी मेल का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करे ?
बहुत से VLE
है, जो अपने digi मेल का पासवर्ड भूल जाते है | लेकिन उसके बाद उनके सामने
क्वेश्चन आता है की digi मेल का पासवर्ड कैसे चेंज करे?
तो चलिए इसके
बारे में जानते है |
Digimail password
reset kaise kare
Digitmail Password
Reset without fingerprint
1. https://register.csc.gov.in/myaccount
link को ओपन करे |
2. उसके बाद माय
अकाउंट में अपना Aadhaar number , Authentication Type में fingerprint सेलेक्ट करे निचे captcha कोड डालकर
सबमिट कर दे |
3.उसके बाद
आपने जो डिवाइस इनस्टॉल की है, जैसे morpho, mantra सेलेक्ट करे और अपना फिंगर प्रिंट स्कैन कर ले |
4.एक पॉपअप
खुलेगा उसके लिए continue पर क्लिक करे |
5.सामने click here to reset digimail password दिखाई देगा, उसपर क्लिक
करे | अब नया पासवर्ड
सेट कर ले |
अगर किसी प्रकार
की सहायता चाहिए तो आप CSC कस्टमर केयर से कांटेक्ट कर सकते है |
CSC helpline no : 1800-3000-3468
9.30 am to 6.00 pm (on all working days)
VLEs can register
complaint on Digital Seva Portal
0 Comments: