Digimail CSC Login Process: Password Forgot, Reset


Digimail CSC Login Process :

Digimail CSC Login करने के लिए आपको username और password के ज़रिए  https://mail.digimail.in/ पर लॉगिन करना होता है |

लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको CSC के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है | रजिस्ट्रेशन के बाद CSC द्वारा Digimail का username और  password  ईमेल  किया जाता है |

Digimail क्या है ?

Digimail CSC E-Governence के VLE के लिए शुरू की गई ईमेल सर्विस है | सभी VLE को CSC से जुड़े ईमेल इसी digi mail पर प्राप्त होते है | साथ ही VLE csc से इसके जरिए कांटेक्ट कर सकता है |

Digimail CSC Login Process:

digi मेल में लॉग इन करने के लिए आपके पास उसका username और password जरुरी है | जो आपको आपके ईमेल पर csc रजिस्ट्रेशन के बाद दिया जाता है | फर्स्ट टाइम आपको उसी username और password से लॉग इन करना होता है | उसके बाद आप digi मेल का पासवर्ड change कर सकते है |

1. https://mail.digimail.in/ ब्राउज़र में यह लिंक ओपन करे |
2.अब अपने यूजर नाम और पासवर्ड से लॉग इन कर ले |
अगर पहली बार लॉग इन कर रहे है तो आपको digi मेल का पासवर्ड चेंज करने के लिए पूछा जायेगा, उसको चेंज करे और याद कर ले |

Digimail Forgot Password: Reset Password : डीजी मेल का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करे ?

बहुत से VLE है, जो अपने digi मेल का पासवर्ड भूल जाते है | लेकिन उसके बाद उनके सामने क्वेश्चन आता है की digi मेल का पासवर्ड कैसे चेंज करे?
तो चलिए इसके बारे में जानते है |

Digimail password reset kaise kare
Digitmail Password Reset without fingerprint

1. https://register.csc.gov.in/myaccount link को ओपन करे |

2. उसके बाद माय अकाउंट में अपना Aadhaar number , Authentication Type में fingerprint सेलेक्ट करे निचे captcha कोड डालकर सबमिट कर दे |
Digimail CSC Login Process: Password Forgot, Reset

3.उसके बाद आपने जो डिवाइस इनस्टॉल की है, जैसे morpho, mantra सेलेक्ट करे और अपना फिंगर प्रिंट स्कैन कर ले |
Digimail password reset kaise kare

4.एक पॉपअप खुलेगा उसके लिए continue पर क्लिक करे |

5.सामने click here to reset digimail password दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे | अब नया पासवर्ड सेट कर ले |
Digimail password reset without fingerprint

अगर किसी प्रकार की सहायता चाहिए तो आप CSC कस्टमर केयर से कांटेक्ट कर सकते है |

CSC helpline no : 1800-3000-3468

9.30 am to 6.00 pm (on all working days)
VLEs can register complaint on Digital Seva Portal

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: