RIT Full form in
Hindi, RTI Application form pdf doc sample. आरटीआई क्या है ?
What is the full form
of RTI?
RTI Full Form: Right to Information
RTI Full Form इन हिंदी - सूचना का अधिकार
RTI याने “सूचना
का अधिकार“ यह संविधान के अनुच्छेद 19 (1) के तहत एक मौलिक अधिकार है|
सूचना का
अधिकार भारत के किसी भी नागरिक का मौलिक अधिकार है, यह जानने के लिए कि सरकार के साथ क्या हो रहा है | प्रत्येक व्यक्ति को इस
आरटीआई अधिनियम 2005 के माध्यम से सरकार से संबंधित जानकारी लेने की स्वतंत्र है |
RTI के माध्यम
से कोई भी citizen किसी भी गवर्नमेंट ऑफिसर से गवर्नमेंट स्कीम, या फिर काम की
जानकारी प्राप्त कर सकता है |
यह अधिनियम
जम्मू और कश्मीर राज्य को छोड़कर भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर
लागू है | यह अधिनियम सरकारी संस्थानों में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने
में मदद करता है और सूचना की पुनर्प्राप्ति के लिए एक प्रभावी ढांचे के रूप में
कार्य करता है |
यह कानून 15
जून 2005 को संसद द्वारा पारित किया गया और 12 अक्टूबर 2005 को पूरी तरह से लागू
हो गया। हर दिन, 4800 से अधिक आरटीआई आवेदन दायर किए
जाते हैं |
RTI के माध्यम से क्या कर सकते है ?
सरकार से कोई
प्रश्न या कोई जानकारी प्राप्त कर सकते है |
किसी भी सरकारी
दस्तावेजों की प्रतियां प्राप्त कर सकते है |
किसी भी सरकारी
दस्तावेजों का निरीक्षण कर सकते है |
RTI Application Form:
rti application
sample
rti application form
in hindi doc, pdf
how to write rti
application in hindi
RTI एप्लीकेशन
हम ऑनलाइन, ऑफलाइन या फिर ईमेल के द्वारा भी भेज सकते है | लेकिन इससे पहले RTI
किस विभाग के लिए अप्लाई करना है, यह जानना जरुरी है |
RTI एप्लीकेशन
फॉर्म के साथ इसकी जो फीस है, इसकी फीस रूपए 10 एप्लीकेशन फॉर्म के साथ देना जरुरी
है | फीस ऑनलाइन, या भी एक पोस्टल ऑर्डर या डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) या एक बैंकर्स
चेक के रूप में लोक प्राधिकरण के लेखा अधिकारी को देय शुल्क के रूप में देना पड़ता है
|
RTI एप्लीकेशन
करने के लिए कोई sample format, application format नहीं है, आप अपने शब्दों में अपनी भाषा में RTI लिख सकते है | लेकिन उसमे
आपके क्वेश्चन ठीक से लिखे होंने चाहिए साथ ही RTI दाखिल करने वाले का पूरा नाम,
एड्रेस देना अनिवार्य है |
याने आप किसी
भी प्रारूप में, किसी भी कागज पर अपना आवेदन लिख सकते
हैं और जमा कर सकते हैं |
0 Comments: