Google Fuchsia : गूगल बंद कर सकता है एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम ? जी हा आपने
सही सुना की गूगल अपनी Android operating system को बदलकर एक
नई ऑपरेटिंग सिस्टम ला सकता है | गूगल एक नई operating system पर वर्क कर रहा है , जिसका नाम है Fuchsia |
Google Fuchsia Operating system hindi
गूगल पीछले दो
साल से एक project पर काम रहा है जिसमे वो एक नई
ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम रही है और इसका नाम न फ्यूशिया (fuchsia) |
Fuchsia Operating System क्या है ?
गूगल का यह नया
ओएस एंड्रॉइड ओएस को रिप्लेस कर सकता है |फ्यूशिया' को अगस्त 2016 में सबसे पहले गिटहब में पेश किया गया था | एंड्रॉइड की
तरह फ्यूशिया भी एक ओपन सोर्स और फ्री-टू-यूज ऑपरेटिंग सिस्टम है |
Fuchsia एक नए microkernel पर बेस हिया जिसका "Zircon" नाम है | गूगल के अभी जो ऑपरेटिंग सिस्टम चल रहे
हैं, वे Linux
kernel पर आधारित हैं | 'फ्यूशिया' लो-पावर डिवाइस जैसे कि मोबाइल और
टेबलेट के साथ-साथ डेक्सटॉप पर भी आसानी से काम करेगा |
Fuchsia's user interface और इसके apps Flutter में कोड किए जायेंगे , flutter एक software development kit है जो Fuchsia, Android
and iOS जैसे क्रॉस प्लेटफार्म के लिए developement कर
सकता है |
फ्यूशिया में
कई फीचर है जिसमे का एक फीचर है, लेजर | जो आपके सभी डिवाइस को एक साथ सिंक्रोनाइज करता है |
जनवरी 2018 में,
Google ने एक गाइड प्रकाशित किया कि पिक्सेलबुक
पर Fuchsia कैसे चलाया जाए |
अक्टूबर 2018 में,
यह बताया गया कि हाल ही में घोषित Google Home Hub को Fuchsia
OS का टेस्ट डिवाइस कहा गया जिसके कोड का नाम है "Astro" |
जनवरी 2019 में,
यह पुष्टि की गई थी कि कोडबेस में एंड्रॉइड ऐप का समर्थन
जोड़ा गया था |
0 Comments: