दोस्तों हाल ही
में सभी बैंको ने अपने पुराने वाले एटीएम मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड चिप वाले
कार्ड बंद कर रही है | जिसके चलते ग्राहकों को अब नया
एटीएम कार्ड बैंक द्वारा भेजा जा रहा है |
Bank atm nahi mila kya kare? |
और कुछ बैंक
में आपको खुद जाकर अपना
पुराना वाला debit card(एटीएम कार्ड) बदलना होगा और नया
लेना है | लेकिन कई लोगो के साथ काफी सारे प्रॉब्लम हो रहे है |
जैसे
कुछ लोगो का
एटीएम कार्ड बैंक से भेज दिया है लेकिन उस वक्ती को अभी तक नहीं मिला है |
कुछ लोगो का
कहना है की क्या "एटीएम कार्ड बंद हो रहा है "|
ATM Card Nahi Mila – ATM Card बंद हो गया है
बैंक जल्द ही
अपने एटीएम कार्ड बंद करने जा रहे हैं |आरबीआई ने
बैंकिंग ग्राहकों के एटीएम-डेबिट व क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स सिक्योर रहें, इसलिए यह कदम उठाया है, क्योंकि नए EMV कार्ड ज्यादा सुरक्षित है | इसलिए पुराने
एटीएम को बदलकर हमे नए EVM चिप वाले एटीएम बैंक
से फ्री में मिलने वाले है |
आपने अपना Magnetic strip वाले एटीएम कार्ड को नहीं बदला तो आप एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकाल पाएंगे | एटीएम से नाही कोई ट्रांजेक्शन कर पाएंगे|
ATM कार्ड बंद होने के बाद क्या करे ?
अगर आपका
पुराना वाला एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड बंद हो गया है, तो अब आपको क्या करना होगा?
अपनी बैंक में
जाना है, वहा से न्यू एटीएम का फॉर्म लेना है, और उसको फिल कर के बैंक में देना है
|
उसके बाद आपका
एटीएम दिए गए एड्रेस पर आएगा या फिर बैंक से ही आपको एटीएम कार्ड मिल जायेगा |
अगर आपका SBI
का bank Account तो आपके रजिस्टर एड्रेस पर आपका
एटीएम कार्ड भेज दिया जायेगा |
जिन लोगो को उनका एटीएम कार्ड नहीं मिला है उनको क्या करना होगा ?
मेरा एटीएम
कार्ड कहा पर है ? atm card nahi mila ? मेरा
एटीएम कार्ड बंद हो गया है लेकिन पता पर भेजा नहीं ? मेरा एटीएम कार्ड नहीं मिल
रहा ? पुराना एटीएम बंद हो गया है ? मेरा एटीएम कहा तक पंहुचा है ?
उन ग्राहकों को
अपने बैंक में जाकर पता करना है की क्या बैंक से एटीएम कार्ड भेज दिया है | अगर है
तो आगे आपको क्या करना है ?
आपको अपने
नजदीकी post office में जाकर पता करना है की क्या
आपका एटीएम कार्ड वहा आया है |
Question:
सिम वाला डेबिट
कार्ड शोपिंग एटीएम कार्ड 1/1/2019 से काम करेगा या नहीं ?
Answer:
जी हा करेगा |
Question:
मेरा एटीएम
कार्ड ब्लाक होने वाला है एसा मेसेज आया है ?
Answer:
जी है पुराने
कार्ड ब्लाक होने वाले है |
Question:
किस तरह का
एटीएम कार्ड 1 जनवरी से बंद हो जायेगा |
Answer:
Magnetic strip वाले एटीएम कार्ड बंद होने वाले है |
Question:
Mera atm card post
office me aaya hai ya nahi ?
Answer:
ये तो आपको खुद
पोस्ट ऑफिस में जाकर पता करना होगा ?
तो यही काम आप
अपना एटीएम कार्ड ना आने पर कर सकते है |
इसके अलावा
आपका कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट में हमे पूछ सकते है |
Sir Mera atm card nahi aaiya ha
ReplyDelete