Rajasthan RBSE Board 12th Result 2019: राजस्थान बोर्ड 12th रिजल्ट


Rajasthan RBSE Board 12th Result 2019: छात्रों ने हाल ही में बोर्ड एग्जाम दी है | अब वे नतीजे आने के इंतजार में है | छात्र अब यही सोच रहे है की RBSE Board 12th Result 2019 कब है ? Rajasthan Board 12th Ka Result Kaise Dekhe.
Rajasthan RBSE Board 12th Result
Rajasthan RBSE Board 12th Result 2019

राजस्थान बोर्ड rbse 12 वी का रिजल्ट, परिणाम, नतीजे किस प्रकार देखे जाते है, इसके बारे में पुर विस्तार से निचे पूरी जानकारी दी गई है |

Latest Update/ News: Rajasthan Board 12th Result 2019 will be declared on the 4th week of May 2019 through online mode.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान आज कक्षा 12 वीं का परिणाम घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है| 12 वीं का रिजल्ट साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए घोषित किया जाएगा| इसलिए छात्र बिना किसी प्रत्याशा के समय पर परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं| हर साल राजस्थान बोर्ड के लिए 12 वीं का परिणाम __ मई महीने में (2019) घोषित करता है |

Board of Secondary Education Rajasthan (BSER)

इस बोर्ड को RBSE के नाम से जाना जाता है | राजस्थान में 10 वी एव 12 वी बोर्ड की एग्जाम राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा ली जाती है |
xx
1957 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अधिनियम की घोषणा के साथ, यह बोर्ड जयपुर में 4 दिसंबर, 1957 को स्थापित किया गया था | इसे 1961 में अजमेर स्थानांतरित कर दिया गया था | वर्ष 1973 में इसने अपने वर्तमान बहुमंजिला भवन में काम करना शुरू कर दिया, जो एक अद्भुत गरिमा के साथ शुरू हुआ था|

आरबीएसई 12 वीं परिणाम 2019

2018 में, लगभग 8 लाख छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए है | जिसमें 2.5 लाख छात्र विज्ञान के लिए और 42,000 छात्र कॉमर्स स्ट्रीम के लिए बैठे है |

पीछले साल रिजल्ट कब आया था ?

Rajasthan Board of Secondary Education - Ajmer

Secondary - 2018 Result
(Announced on 11th June 2018 at 03:15 PM)  

Senior Secondary (Arts) - 2018 Result
(Announced on 1st June 2018 at 6:15 PM) 

Senior Secondary (Science) - 2018 Result
(Announced on 23rd May 2018 at 6:15 PM)  

Senior Secondary (Commerce) - 2018 Result
(Announced on 23rd May 2018 at 6:15 PM) 

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) हर वर्ष 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करता है | राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा 2019 का आयोजन मार्च-अप्रैल माह में होता है, और साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स का रिजल्ट अलग अलग महीने में डिक्लेअर किया जाता है |

Rajasthan RBSE Board 12th Result Date 2019

पिछले साल राजस्थान बोर्ड ने 12 वी का साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 23 मई 2018 को जारी किया था, और आर्ट्स का रिजल्ट 1st June 2018 को जारी किया था | इस साल याने 2019 में भी RBSE बोर्ड का रिजल्ट मई महीने में जारी किया जायेगा |

रिजल्ट की कन्फर्म डेट प्राप्त करने के लिए आप हमारी साईट को बुकमार्क कर के रख सकते है | साथ ही हमारा फेसबुक पेज लाइक कर सकते है | हम आपको बोर्ड से जुड़े अपडेट देते रहेंगे |

RBSE 12th Class Result 2019:

BSER(RBSE) 10th Board Secondary Exam Start Date – 14 March 2019

RBSE 12th Board Senior Secondary Exam Start Date – 7th March 2019

Result Date : May 2019

Official site : rajeduboard.rajasthan.gov.in

Website to check Result : http://rajresults.nic.in/


Rajasthan Board Class 12th Ka Result Kaise Dekhe : 12 वी का रिजल्ट कैसे चेक करे :

जो छात्र जानते नहीं है, की रिजल्ट कैसे चेक किया जाता है, उनके लिए निचे स्टेप दी गई है, उनको फॉलो कर के वे अपना रिजल्ट देख सकते है | सिर्फ छात्र के पास इन्टरनेट कनेक्शन और मोबाइल होना जरूरी है |


स्टेप 1 :
सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की रिजल्ट की वेबसाइट http://rajresults.nic.in/ यहाँ से खोल ले |

स्टेप 2:
खोलने के बाद आपको साईट पर latest result की लिंक दिखाई देगी | अब हमे 12 वी साइंस का रिजल्ट देखना है तो Senior Secondary (Science) - 2019 Result लिंक पर क्लिक करना है |

स्टेप 3:
वहा क्लिक करने पर एक और पेज खुलेग जिसमे
Rajasthan Board of Secondary Education, Ajmer
Result: Senior Secondary (Science) Examination

Result: Senior Secondary (Science) Examination, 2019 ये दिखाई देगा, निचे Enter Your Roll Number पर अपना एग्जाम रोल नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक कर दे |
RBSE 12th Result 2019


स्टेप 4:
रिजल्ट दिखाई देगा, रिजल्ट को डाउनलोड और प्रिंट कर ले | इस प्रकार आप अपना एव अपने दोस्तों का 12 वी Commerce, Science & arts का रिजल्ट देख सकते है |

अगर RBSE 12th Result 2019 से जुडा आपका कोई सवाल है, तो निचे कमेंट में हम से शेयर कर सकते है |

#RBSE 12th ka Result Kaise Dekhe, 12th Ka Result check karna hai ? #rajasthan board 12th ka result date
#rbse 12th board exam date 2019 #12th exam date 2019 rbse


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: