UP board result 2019,
किसी भी बोर्ड के 10th ka result kaise dekhe?
अगर आप up board के छात्र है, तो आप अपना १०वीं और 12 वी का result check करना चाहते होंगे.
UP board result 2019 |
बहुत से छात्रो ने हाल ही में अपना
10th और 12th का एग्जाम दिया होगा. एग्जामिनेशन होने के बाद छात्र एक ही चीज़ के
इंतजार में होते है, बोर्ड के परिणाम देखने के लिए.
तो ये आर्टिकल ऊनि छात्रों के लिए
है, जो UP
Board Result -10th, 12th का रिजल्ट देखना चाहते है. तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी हम प्राप्त
करते है.
माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद
इलाहाबाद में 1921 में बोर्ड की
स्थापना हुई थी.1923 में अपनी पहली परीक्षा आयोजित की.वर्तमान में, बोर्ड
परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है और लगभग 64 लाख छात्रों के परिणाम तैयार कर रहा है.
Board Main Function:
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्तर के लिए
पाठ्यक्रम और पाठ्य पुस्तकों को निर्धारित करने के लिए.
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा
आयोजित करने के लिए.
अन्य बोर्डों द्वारा आयोजित
परीक्षाओं के लिए समानता प्रदान करने के लिए.
UP board result 2019
उत्तर प्रदेश बोर्ड माध्यमिक शिक्षा
परिषद्,
उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद High school
and Intermediate स्तर की परीक्षाओं को संचालित करने वाली सर्वौच्च
संस्था है.
इस साल 10 वी की एग्जाम फ़रवरी में
शुरू हुई थी. परीक्षा के नतीजे 40-45 दिन में गोषित किए जाते है.
उत्तर प्रदेश बोर्ड के ऑफिसियल नोटिफिकेशन
के अनुसार 10th के रिजल्ट अप्रैल-मई महीने में घोषित किया जाएगा.
UP Board Result
रिजल्ट हम बोर्ड की UP Board की ऑफिसियल साईट पर जाकर पता कर सकते है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद
(यूपीएमएसपी) अप्रैल, 2019 के चौथे सप्ताह में यूपी बोर्ड 10 वीं
2019 के परिणाम की घोषणा कर सकता है. यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के परिणाम की घोषणा
27 अप्रैल, 2019 तक होने की संभावना है.
परिणाम ऑनलाइन उपलब्ध होगा और
उम्मीदवार अपने रोल नंबर से अपना परिणाम जाच सकते है.
रिजल्ट में छात्र अपना पर्सनल
डिटेल्स , स्कूल का नाम, सब्जेक्ट वाइज मार्क्स पता कर सकते है.
UP Board 10th Result 2019 – Dates:
उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10 वीं कक्षा
के 2019 के रिजल्ट की तारीख की घोषणा नहीं की है. छात्र हमारी साईट पर इसके अपडेट
प्राप्त कर सकते है. इसलिए हमारी साईट को bookmark कर के रखे.ताकि हम आपको यूपी बोर्ड 10 वीं के 2019 से नीचे की
महत्वपूर्ण तारीखों के अपडेट देते रहे.
UP बोर्ड 10th, 12th का रिजल्ट कैसे देखे:
स्टेप 1:
सबसे पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट http://upresults.nic.in/ को अपने
मोबाइल में ओपन करे.
स्टेप 2:
UP बोर्ड के रिजल्ट की आधिकारिक
वेबसाइट पर चले जाने के बाद आपको जिस class का रिजल्ट चेक करना है, उसपर क्लिक करे
जैसे : U.P. Board high
school (Class X) Examination-2018 Results
स्टेप 3:
लिंक पर क्लिक करने बाद और एक नया
पेज खुलेगा जिसमे आपको Roll Number डालना होगा.
स्टेप 4:
Roll Number डालने के बाद submit पर
क्लिक कर दे.
स्टेप 5:
आपको अपना रिजल्ट दिखाई देगा, जिसको आप
डाउनलोड या फिर प्रिंट भी कर सकते है. अपने रिजल्ट की प्रिंट निकाल कर रख ले.
जिसकी आपको बाद में जरूरत पड सकती है.
इसी साईट से आप अपना 12th का भी
रिजल्ट पता कर सकते है.
रिजल्ट में आपको छात्र का नाम, उसके
माता, पिता का नाम, सब्जेक्ट के अनुसार मार्क्स देखने को मिलेंगे.
UP Board 10th Result 2019
Result date : 27 April 1.15PM
Website Link: http://upresults.nic.in/
UP Board 12th Result 2019
Result date: 27 April 12.30 PM
दोस्तों रिजल्ट से जुडा कोई सवाल हो
तो आप हमे निचे कमेंट के जरिए पूछ सकते है.
0 Comments: