Dream11 Kya Hai ? ड्रीम 11 कैसे खेले जीते ?


आपमें से कई लोग आज इन्टरनेट पर Dream11 Kya Hai ? Dream11 me kaise jeete? dream 11 hindi jankari. क्या ड्रीम 11 फेक है? इन जैसे कई सवाल सर्च कर रहे होंगे | लेकिन आज हम आपको Dream11 के बारे में जानकारी देने वाले है |

जिसके चलते ड्रीम11 से जुड़े सारे सवालो के जवाब आपको मिल सके |

ड्रीम 11 क्या है ? Dream11 Kya Hai

ड्रीम 11 एक fantasy sports platform या फिर एप्लीकेशन है | जिसपर यूजर रजिस्ट्रेशन कर के fantasy cricket, hockey, football, kabaddi और basketball जैसे गेम में अपना गेम स्किल इस्तमाल कर के पैसे जित सकता है |

याने अगर आपको क्रिकेट, फुटबॉल का ज्ञान है, तो घर बैठे आप dream 11 के जरिये पैसे कमा सकते है |
याने जिस प्रकार हम असल जिंदगी में cricket के tournament खेलते है | जिसमे हमे एंट्री फीस देनी पड़ती है | और उसमे से 1,2, या फिर 3 विनर को बढ़ा प्राइस मिलता है | 

उसी प्रकार हमे ड्रीम 11 में एक वर्चुअल क्रेडिट के द्वारा हमारी टीम बनानी पड़ती है | और उस टीम को एंट्री फीस देनी पड़ती है | और अगर यूजर जित जाता है, तो उसको उसके रैंक की हिसाब से प्राइस मिलता है |
जीते हुए प्राइस को हमे अपने बैंक अकाउंट में withdraw भी कर सकते है |

प्राइस और entry आप निचे देख सकते है | जिमसे 9 करोर रूपए की मेगा लीग है, जिसमे entry देनी होती है रूपए 49 जिसमे से और 27 लाख लोगो में से 15 लाख विनर निकाले जाते है |
dream11 leagues


Dream11 Me Register Kaise Kare

सबसे पहले ड्रीम 11 पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है | उसकी सारी प्रोसीजर हमने पुराने पोस्ट में दी है, जो आप यहाँ से पढ़ सकते है | ड्रीम 11 में रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

Dream 11 Kaise Khele

ड्रीम 11 कैसे खेलना है, इसके बारे में भी हमने पुराणी पोस्ट में में बताया है, वो आप यहाँ से पढ़ सकते है |


यहाँ से आपको शोर्ट में समझाते है | हमे 2 टीम से 11 सबसे अच्छे प्लेयर चुनने होते है | याने मान लीजिए Delhi and Mumbai की T20 मैच है, तो हमे दोनों टीम में से 11 प्लेयर चुनने है, जो सबसे बेहतर परफॉर्म करे | और टीम सेव करते वक़्त कैप्टेन और वाईस कैप्टेन चुनने होते है |

Captain Points - *2
Vice-Captain Points - *1.5 किया जाता है | याने अगर आपके एक फील्डर ने 40 पॉइंट बनाए और वो आपका कैप्टेन है तो आपको 80 पॉइंट्स मिलते है |

ड्रीम 11 में पॉइंट सिस्टम कुछ इस तरह होती है | dream11 me point kaise milta hai?

T20 Point System
Batting
Run    +0.5
Boundary Bonus    +0.5
Six Bonus    +1
Half-century Bonus         +4
Century Bonus       +8
Dismissal for a duck  -2

Bowling
Wicket (Run Out bhi shamil hai) +10
4 wicket haul Bonus +4
5 wicket haul Bonus +8
Maiden over +4

Fielding
Catch +4
Stumping/Run-out +6

Dream 11 से जुड़े सवाल और उनके जवाब हिंदी में :

kya dream11 fake hai?
जी नहीं ड्रीम 11 फेक नहीं है | क्यों ? क्यों की इसके brand ambassador इंडियन टीम के चहेते महेद्र सिंह धोनी है | और पिछले दो साल से आईपीएल के ऑफिसियल पार्टनर ड्रीम 11 रहे है | तो अब आप इससे यह अनुमान लगाये की ड्रीम 11 फेक है या नहीं |

Dream11 me team kaise banaye

Dream11 me kaise jeete / dream11 tricks hindi
ड्रीम 11 में वैसे तो जिसको क्रिकेट की नॉलेज है, वह आराम से छोटी लीग्स जित जाता है | लेकिन हमे इस्ससे जुड़े कुछ टिप्स भी शेयर किए है, वो आप यहाँ से रीड करे |

How To Withdraw Money From Dream11 In Hindi

इसके अलावा ड्रीम 11 से जुड़ा कोई सवाल आपके मन में है, तो आप निचे कमेंट में हम से पूछ सकते है |

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: