ICU की फुल फॉर्म, ICU ki Full form kya hoti hai ? ICU के बारे में पूरी जानकारी | आई.सी.यू
की फुल फॉर्म हिंदी में |
ICU Full form In Hindi |
दोस्तों क्या
आप ICU का फुल फॉर्म सर्च कर रहे है ?क्या आपको इसके बारे में जानकारी चाहिए ? अगर
हा तो आप बिलकुल सही जगह आए है, हम आपको इस आर्टिकल में icu के बारे में जानकारी
देने वाले है |
ICU full form in Hindi:
ICU: Intensive Care
Unit
ICU को intensive
therapy unit or intensive treatment unit (ITU) or critical care unit (CCU) भी कहा जाता है |
ICU एक
हॉस्पिटल का अलग यूनिट या विभाग होता है |आम तौर पर सभी बढे अस्पतालों में ICU
होता है |
ICU याने
इंटेंसिव केयर यूनिट जिसमे चिकित्सा के अत्याधुनिक उपकरण होते है | इसमें उस
पेशेंट को भरती किया जाता है, जो बहुत की गंभीर हालत में हो | या फिर किसी वक्ती
का एक्सीडेंट हुआ हो और उसकी तबीयत काफी बेहाल हो तभी उस पेशेंट को ICU में भरती
किया जाता है |
एक बार जब कोई
मरीज सामान्य वार्ड से आईसीयू में चला गया, तो इसका मतलब
है कि मरीज की हालत गंभीर हो गई है | इसका मतलब यह
नहीं है कि मरीज की हालत भयानक हैं, लेकिन मेडिकल
टीम को जो परीक्षण और प्रक्रियाएं करने की आवश्यकता होती है,जो केवल आईसीयू संभव होती है इसलिए ICU में भरती किया
जाता है|
ICU में patients पर हर समय कड़ी नज़र रखी जाती है, उसको monitor करने के लिए कई प्रकार के equipment इस्तमाल किए जाते है |
Heart rate, heart rhythm, oxygen
saturation, respiratory rate and blood pressure चेक किया जाता है |
ICU में निचे दिए गए equipment’s इस्तमाल होते है :
ECG Machine
Multipara meter monitor
Pulse Oximeter
Advanced Ventilator
Patient warming System Air Warmer
Pacemaker
Feed Pump
Blood Warmer
Dialysis Machine
Oxygen flow meter
0 Comments: