NASA Full Form In Hindi-नासा का फुल फॉर्म क्या है?


What is the NASA Full Form in Hindi? क्या आप नासा के फुल फॉर्म के बारे में जानते है? नहीं तो चलिए जान लेते है.
NASA Full Form In Hindi

NASA Full Form In Hindi

नासा का फुल फॉर्म National Aeronautics and Space Administration है, जिसको हिंदी में राष्ट्रीय वैमानिकी और अन्तरिक्ष प्रबंधन कहा जाता है.
जिसको शोर्ट में हम Nasa कहते है. नासा एक अमेरिका सरकार की शाखा है. इसका काम होता है, अंतरिक्ष कार्यक्रमों व एरोनॉटिक्स व एरोस्पेस संशोधन करना. नासा की शुरवात 1958 में शुरू की गई.


नासा का मुख्या उद्देश, काम होता है स्पेस में रिसर्च करना, इसमें कई विज्ञानिक इसके लिए काम करते है. नासा में करीबन 18800 से अधिक employee काम करते है.

NASA ने अभी तक कई मिशन कम्पलीट की है जैसे, Apollo Moon landing missions, Skylab space station, Space Shuttle.
क्या आप जानते है की चाँद पर जाने वाला प्रथम वक्ती अपोलो यान द्वारा भेजा गया था, जो की नासा का ही मिशन था.

नासा के मिशन की लिस्ट :

नासा ने अभी तक कई सफल मिशन पुरे किये है, जिसके बारे में आपको निचे यहाँ बता रहे है.
1. Pioneer 10 और Pioneer 11
1972 and 1973 में पायनियर 10 और पायनियर 11 को स्पेस में छोड़ा गया था. पायनियर 10 सौर मंडल के क्षुद्रग्रह बेल्ट, मंगल और बृहस्पति के बीच चट्टानों के एक क्षेत्र के माध्यम से यात्रा करने की पहली जांच थी. लगभग एक साल बाद, पायनियर 11 बृहस्पति द्वारा उड़ान भर गया, और फिर शनि में चले गए.

2. Voyager
पायनियर के बाद Voyager 1 and Voyager 2 को स्पेस में छोड़ा गया. जिसने 10 नए चंद्रमा, और नेप्च्यून की खोज की.

3.Apollo
अपोलो प्रोग्राम, जिसे प्रोजेक्ट अपोलो भी कहा जाता है, नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा किए गए तीसरे संयुक्त राज्य अमेरिका मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम था, जिसने 1 9 6 9 से 1 9 72 तक चंद्रमा पर पहले इंसानों को लैंडिंग पूरा किया.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: