Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है?


PMFBY Pradhan Mantri Fasal BIma Yojana क्या है? प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
pradhan mantri fasal bima yojana form pdf, pradhan mantri fasal bima yojana online registration
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है?



13 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने फसल बीमा योजना की शुरवात की |इस योजना के तहत किसान अपने फसल का प्रीमियर का भुगतान करेगा, जिससे फसल पर आने वाली प्राकृतिक आपदाओं के कारण अगर फसल ख़राब होती है, या फिर उसका नुकसान होता है, तो किसानो को उसका भुगतान मिलेगा |

इसमें गवर्नमेंट भी किसानो की तरफ से premier भरेगी | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत, किसानों को बीमा कम्पनियों द्वारा निश्चित, खरीफ की फसल के लिये 2% प्रीमियम और रबी की फसल के लिये 1.5% प्रीमियम का भुगतान करेगा |

बाढ़, आंधी, ओले और तेज बारिश से किसानो की फसल खराब हो जाती है | इससे बचने के लिए प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना की शुरवात की गई|

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY):

इसके अन्तर्गत सभी प्रकार की फसलों (रबी, खरीफ, और बागवानी की फसलें ) को शामिल किया गया है |
खरीफ (धान या चावल, मक्का, ज्वार, बाजरा, गन्ना आदि Soybean(Bhat), Pigeon Pea (Red gram, Arhar/ Tur, Peanut ) की फसलों के लिये 2% प्रीमियम का भुगतान किया जायेगा। रबी (गेंहूँ, चना, मसूर, सरसों आदि) की फसल के लिये 1.5% प्रीमियम का भुगतान किया जायेगा| बागवानी फसलों बीमा के लिये 5% प्रीमियम का भुगतान किया जायेगा |



Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Form Pdf, Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Online Registration:

ईस योजना के लिए किसान 3 तरीको से आवेदन कर सकता है :
1.सबसे पहला तरीका ऑनलाइन खुद : http://pmfby.gov.in/ सबसे पहले इस साईट को खोले और साईट पर जाने के बाद Farmer Login के जरिए अपना फसल बिमा योजना के फॉर्म फिल कर दे | जो premier है उसको पे कर दे |

2.दूसरा तरीका है, CSC सेण्टर के जरिए : किसनो के गाव में आस पास में जितने भी csc सेण्टर वहा पर जाकर किसान अपना फसल बिमा योजना का फॉर्म भर सकते है |

3.ऑफलाइन बैंक में जाकर :
कई state में फसल बिमा योजना के जो फॉर्म है, वो नेशनल बैंक और डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल बैंक में जाकर अपना फॉर्म भर सकते है |

PMFBY Pradhan Mantri Fasal BIma Yojana के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट :

किसान का आधार कार्ड
अगर खेत आपका अपना है तो इसका खसरा नंबर / खाता नंबर और उसके पेपर याने (साथ बारा/ आठअ) की जरुरत पड़ेगी |
खेत में जो फसल लगाई उसका सबूत (पिकपेरा) |
अगर खेत किराए पर किया गया है तो उसका भी सभुत देना होगा |
बैंक पासबुक : जिस किसान के नाम पर जमीन है, उसका नेशनल बैंक का खाता नंबर और बैंक पासबुक |
बिमा का राशी किसानो के सीधे बैंक में जमा होगी इसलिए बैंक खाता नंबर, ifsc code इनकी जरुँरत पड़ेगी|

Pradhanmantri Fasal Bima Yojana Rabbi, Kharif :

साल में किसान दो बार फसल बिमा योजना के लिए अप्लाई कर सकता है | एक खरीफ और दूसरा रब्बी के लिए |
खरीफ के लिए जून से लेकर अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | इसकी डेट और GR आपको अपने राज्य की कृषि की साईट पर देखने को मिलेगा |
और रब्बी के लिए ओक्टुबर से लेकर दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन करना होता है |
फसल बिमा योजना से जुडी कीसी जानकारी के लिए आप
You can send queries at
help.agri-insurance@gov.in
पर मेल कर सकते है |
अगर आपका कोई सवाल है तो आप निचे हमे कमेंट में भी बता सकते है |

CSC से प्रधानमंत्री फसल बीमा फॉर्म कैसे फिल करते है :

CSC के जरिए फसल बिमा योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो उसके लिए सबसे पहले किसी नजदीकी csc सेण्टर में जाए |

CSC VLE अपने id और पासवर्ड से लॉग इन करेंगे | वहा से PMFBY साईट को खोले | उसके बाद आपने CSC के यूजर नाम और पासवर्ड से लॉग इन कर ले |


फिर अपना राज्य (State) चुने, उसके बाद किसान की बैंक डिटेल्स जैसे Bank IFSC Code, Bank Name, Branch, Account Number डालकर सेव कर दे और नेक्स्ट करे |

अगले step में किसान की सभी डिटेल्स भरे जैसे नाम, आधार नंबर, पता |

अगले step में जिस एरिया में किसान की जमीन है वो चुनकर जो जो फसल लगाई है, वह चुने | निचे किसान का बैंक पासबुक, जमीन के कागज(Land Records) और पिकपेरा अपलोड (Snowing Certificate) करे |

यह करने के बाद सभी जानकारी एक बार जाच ले और फाइनल पेमेंट कर दे | पेमेंट करने के बाद उसकी रिसीप्ट निकाले | रिसीप्ट की एक कॉपी किसान को दे और एक कॉपी csc VLE के पास रखे |

CSC में फॉर्म भरते वक़्त आने वाली दिक्कते :


Pradhanmantri Fasal Vima Yojana Reverted Form :
अगर किसी कारणवश किसान का फॉर्म reverted में आ जाता है | तो उसमे सुधार कर के उसको resubmit करना पड़ता है | आम तौर पर 1-2 महीने में फॉर्म reverted में आते है, उसका रीज़न हो सकता है | पासबुक miss match होना, जमीन के कागज़ ठीक से दिखाई न देना |


Refund:
साईट ज्यादा लोड होने पर, या फिर किसी अन्य वजह से कई बार की गई पेमेंट रिफंड आ जाती है |
प्रधानमंत्री फसल विमा योजना से जुड़ा अगर कोई सवाल आपके मन में है, तो आप निचे कमेंट में हम से पूछ सकते है |


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: