Dream11 Point System In Hindi, Dream11 Ke Niyam, Dream11 Rules Ipl In Hindi
दोस्तों क्या आप आईपीएल देख रहे है ? अगर हा, तो आपने उसका टाइटल याने टाइटल sponcer Dream 11 के बारे में सुना होगा | इस साल का आईपीएल का नाम Dream11 आईपीएल 2020 है |
लेकिन क्या
आप ड्रीम 11 के बारे में पूरी तरह जानते है ? अगर नहीं तो यहाँ से ड्रीम 11 की
पूरी जानकारी हिंदी में प्राप्त कर सकते है | आज हम आपको ड्रीम 11 के रूल्स
के बारे में जानकारी देने वाले है | इसके पॉइंट सिस्टम के बारे में जानकारी
देने वाले है |
Dream11 Rules in Hindi
ड्रीम 11 के सबसे बेसिक रुल के बारे में आपको हम पहले बताते है | अगर आपके पास ड्रीम 11 नहीं है तो उसको आप dream11.com से डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे |
इनस्टॉल करने के बाद invited by friend पर क्लिक कर के invite code में COMPU30LM डाल कर अपना ईमेल और मोबाइल डालकर रजिस्टर करे |
1.ड्रीम 11 पर
अगर आपको अपने पैसे बैंक में withdraw करने है, तो उसके लिए आपको अपना ड्रीम 11
अकाउंट वेरीफाई करना होगा | उसके लिए आपको अपना बैंक डिटेल्स, पैन कार्ड डिटेल्स
अपडेट करना होगा |
2.आप एक वक्ती
के नाम पर और एक मोबाइल नंबर पर एक ही ड्रीम 11 अकाउंट बना सकते है |
यह तो profile
से जुड़े कुछ रूल्स है | अब क्रिकेट पॉइंट सिस्टम के रूल के बारे में जानकरी देते
है |
Dream11 Point System In Hindi
हम यहाँ सिर्फ
क्रिकेट के पॉइंट सिस्टम के बारे में जानकरी लेने वाले है, और वो भी सिर्फ T20
फॉर्मेट के बारे में |
Batting
Point
1 रन = 1 Point
Boundary bonus
= 1 Point
Six Bonus = 2 Point
Half Century Bonus =
8 Point
Century Bonus = 16
Point
Dismissal for Duck (जीरो पर आउट होने पर ) = -2 point
Bowling
Point
Wicket +25 Point
4 Wicket Haul Bonus +8
Point
Maiden Over +8 Point
5 Wicket Haul Bonus +16
Point
Fielding
Point
Stumping/ Run Out (direct)
+12 Point
Catch +8 Point
इसमें इकॉनमी
और स्ट्राइक रेट के अलग पॉइंट होते है |
अब हम टीम रूल
के बारे में बात करते है | याने टीम कैसे बना सकते है | उसमे कितने बैट्समैन ,
बॉलर और आल राउंडर ले सकते है | उसके बारे में जानकारी लेते है |
ड्रीम 11 टीम सिलेक्शन रूल
अगर आप अपनी
ड्रीम11 की क्रिकेट की टीम बना रहे है, तो आपको निचे दिए रूल के अनुसार उसको बनाना
पड़ेगा | टीम को 4 सेक्शन में बाटा गया है |
Wicket Keeper = कम से कम 1 विकेट कीपर लेना होता है और मैक्सिमम 3 विकेट कीपर ले सकते है |
Batsman = कम से कम 3 बैट्समैन हमें लेने होते है और ज्यादा से ज्यादा आप 6 बैट्समैन ले
सकते है |
All Rounder = कम से कम 1 आल राउंडर और ज्यादा से ज्यादा 4 आल राउंडर आप ले सकते है |
Bowler = कम से कम 3 Bowler हमें लेने होते है और ज्यादा से ज्यादा आप 6 Bowler ले सकते है |
यह तो हो गया
टीम के बारे में इस प्रकार की आप कुल 11 अलग अलग टीम बना सकते है |
इस
टीम में आपको captain चुनना होता है, जिसको 2X पॉइंट मिलते है | तो वही vice
captain के 1.5X पॉइंट मिलते है |
याने अगर आपके
एक प्लेयर के 50 पॉइंट होते है और वो आपका captain होता है, तो आपको 50X2 = 100 पॉइंट
मिलते है |
तो इस प्रकार
आप ड्रीम 11 पर इन रूल का इस्तमाल कर के अपनी टीम बना सकते है | अगर आपको टीम बनाने
में कोई प्रॉब्लम हो रही है, तो आप हमारा टेलीग्राम चैनल pcinformer (https://t.me/pcinformer ) ज्वाइन कर सकते है |
0 Comments: