Dream11 Me 1st Rank Kaise Laye- Dream11 में 1st रैंक कैसे लाए?

 Dream11 Me 1st Rank Kaise Laye दोस्तों क्या आपने ड्रीम11 एप्लीकेशन को इनस्टॉल किया है, और उस पर अपनी खुद की अच्छी टीम बनाना चाहते है ? और अपना फर्स्ट रैंक लाना चाहते है, तो आज इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में टिप्स और कुछ ट्रिक्स देंगे जिससे आप ड्रीम 11 की अच्छी टीम बना पाएंगे |

Dream11 Me 1st Rank Kaise Laye


ड्रीम11 क्या है ? इसके बारे में बताने की जरुरत शायद आपको नहीं होगी क्यों की आप पहले की इसके बारे में जानते होंगे? अगर नहीं तो यहाँ से ड्रीम 11 की पूरी जानकारी पढ़ सकते है |

अभी ड्रीम11 पर आईपीएल याने इंडियन प्रीमियर लीग शुरू है, जिसमे कई लोग अपनी टीम बनाकर खेल रहे है ? उसमे से आप भी 1 होंगे |

I have gifted you ₹200 to start playing on Dream11. 

1. Download the Dream11 App from here: 

2. Use my invite code COMPU30LM

3. Get ₹200 बोनस 


1 बात हमेशा याद रखे आप मेगा कांटेस्ट में 1st रैंक इतनी आसानी से नहीं पा सकते | लेकिन हा आप 4,3 मेम्बर वाली लीग में आसानी से अपना 1st रैंक ला सकते है |

Dream11 Me 1st Rank Kaise Laye?

1.सबसे पहले यह ध्यान में रखना होगा की आप जो 11 फील्डर है, वो सभी के सभी खेलने वाले हो , अगर आपका 1 भी फील्डर मिस हो जाता है, तो उस प्लेयर की आपको जीरो पॉइंट मिलते है और  तो आप उसमे हार जाते हो |

2.डिफरेंट लॉजिक,स्ट्रेटेजी से डिफरेंट टीम बनावो जिससे आपको फायदा होगा | अगर आप सभी के साथ याने selected by से टीम बनाते हो, तो उसमे आप कभी भी 1st रैंक नहीं ला सकते |

3.आपको सबसे पहले उन players पर ध्यान देना है, जो bowling और batting करते हो याने आल राउंडर पर| आम तौर पर women क्रिकेट मैच में women आलराउंडर ही आपको अच्छा खासा रैंक दिला देती है |

4.प्लेयर का करंट परफॉरमेंस और पास्ट रिकॉर्ड चेक करे और उसके हिसाब से अपना कप्तान और वाईस कप्तान चुने |



5. मेगा कंटेट में जितना आपका टीम की स्ट्रेटेजी, लॉजिक होगा उसके साथ आपका लक होना भी जरुरी है |

6.अगर आप ड्रीम11 पे बिलकुल नए हो तो आप youtube और टेलीग्राम चैनल की हेल्प लेकर अपनी टीम बना सकते हो |

Dream11 जीतने और First Rank प्राप्त करने का तरीका

1.सबसे पहले किस ग्राउंड पर मैच है, उसके बारे में पता करे | ग्राउंड किस प्रकार का है, batting फ्रेंडली है या फिर bowling फ्रेंडली | अगर batting फ्रेंडली है, तो कप्तान और वाईस कप्तान बैट्समैन को बना सकते हो | और अगर विकेट ज्यादा गिरने वाले है, तो फिर बॉलर को आप कप्तान और वाईस कप्तान बैट्समैन को बना सकते हो |

2.इसमें batting आर्डर पर भी ध्यान देना होता है की कोण ओपनिंग करेगा | बॉलर में कोण लास्ट के याने डेट ओवर करेगा |

3.आपको दोनों टीम का एनालिसिस करना है | अगर दोनों टीम अच्छी है, तो दोनों तरफ से अच्छे अच्छे प्लेयर चुने | अगर आपको लगता है, एक टीम अच्छी नहीं है, तो उनके सिर्फ 4 प्लेयर चुनो जो आपको अच्छे पॉइंट देने वाले है |

मान लो अगर इंडिया और जिम्बाब्वे की मैच है, तो हमे इंडिया की 7 प्लेयर और जिम्बाब्वे के 4 प्लेयर लेने है, और कप्तान और वाईस कप्तान इंडिया की टीम से करने पड़ेंगे |

Small लीग में 1st रैंक कैसे लाए ?

दोस्तों अगर आपको इससे कुछ अच्छा प्रॉफिट कमाना है, तो स्माल लीग याने जिसमे 3,4 मेम्बर हो वो वाली लीग खेले |




जिसमे आपको सिर्फ 3,2 लोगो से कम्पटीशन करना होता है | अगर आपकी टीम में उन लोगो की टीम से 1 भी अलग फील्डर होता तो आप 1st रैंक पर आते है |

small लीग में आपको सिर्फ थोडा सा कुछ अलग करना होता है, जिससे आप small लीग जित सकते है |

तो दोस्तों यह कुछ टिप्स और ट्रिक्स थी,जिससे आप ड्रीम 11 में small लीग और मेगा ग्रैंड लीग में अच्छा रैंक प्राप्त कर सकते है |


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: