स्वास्थ्य अधिकारी को मच्छरों की रोकथाम करने हेतु पत्र

 

स्वास्थ्य अधिकारी को मच्छरों की रोकथाम करने हेतु पत्र |Swasthya adhikari ko patra, Swasthya Adhikari ko Machhro ki roktham ke liye patra 

अगर आप किसी अधिकारी को शिकायत करणे हेतू पत्र लिखना चाहते है, तो यहाँ पर हम आपको स्वास्थ अधिकारी कैसे शिकायत पत्र लिखते है, इसके बारे में जानकारी दी गई है |

क्यों की कोई भी सरकारी विभाग हो, वहा पर अगर आपको शिकायत करनी हो तो वहा पर आपको आवेदन पत्र देना पड़ता है |

स्वास्थ्य अधिकारी को मच्छरों की रोकथाम करने हेतु पत्र

सेवा में ,

स्वास्थ्य अधिकारी,

नगरपालिका ,

लखनऊ |

विषय: मच्छरों की रोकथाम करने हेतु उचित कार्यवाही के लिए  पत्र|

महोदय,

सविनय निवदेन है की, मेरा नाम रमेश है | और में विकास नगर में रहता हु | विकास नगर कॉलोनी की हो रही दुर्दशा की और आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूँगा | विकास नगर में जहग जहग कुढ़े-कचरे के ढेर लगे हुए है | नालियों की सफाई ठीक से नहीं हुई है, जिस वजह से नाली में गंदगी और पानी जमा हो रहा है |

जिस सब के कारणवश यहाँ पर मच्छरो संख्या इतनी बढ़ गई है, की रात हो यहाँ पर सिर्फ मच्छर ही दिखाई देंगे | इन मच्छरों की वजह से छोटे बच्चे बीमार हो रहे है |

अत:आपसे निवेदन है, की जल्द से जल्द यहाँ के कुढ़े-कचरे को हटाकर, नालिया साफ करवाई जाए | और साथ में मच्छरों को मारने वाले धुए को भी मारा जाए |

 

धन्यवाद !

भवदीय,

सुरेश कुमार

नगरपालिका ,

लखनऊ|

दिनांक-

 

तो इस प्रकार आप अपने स्वास्थ अधिकारी को अपने मुह्हले की शिकायत करने हेतु पत्र लिख सकते है | ऊपर दिए गए आवेदन में आपको सिर्फ अपना मुहल्ला, अपना नाम बदलना होगा |


फाइनल शब्द : 

आज हमने इस पोस्ट में जाना की स्वास्थ्य अधिकारी को सफाई हेतु पत्र, अपने मोहल्ले की सफाई हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए,apne mohalle ki safai hetu swasthya adhikari ko ek anurodh patra likhen, मोहल्ले की सफाई के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र कैसे लिखना है इसके बारे में जानकरी दी है, अगर आपको  यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे|

 

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: