दोस्तों आज हम आपको रजिस्ट्रेशन क्या होता है? signup क्या होता है, Login, Logout, Sign-out का मतलब क्या होता है ? इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है |
आपने कई बार सोशल मीडिया या फिर कही
किसी app पर अकाउंट बनाते समय Registration, Signup, Login,
Logout, Sign-out इन जैसे कई शब्द के बारे में सुना होगा | लेकिन इसके बारे में
काफी लोग कंफ्यूज हो जाते है | उनको इन शब्दों के ठीक से अर्थ या फिर मतलब ठीक से
पता नहीं होते है | इसलिए निचे इनके बारे में पूरी जानकारी दी गई है |
Registration Meaning in Hindi: रजिस्ट्रेशन का हिंदी में क्या मतलब होता है?
रजिस्ट्रेशन का मलतब होता है पंजीकरण
| याने अगर आप किसी चीज़ को लेने वाले है या फिर किसी एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बना
रहे है तो सबसे पहले आपको वहा पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है |
रजिस्ट्रेशन करते वक्त आपको अपनी
पर्सनल जानकारी मांगी जा सकती है जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल आदि.
मान लीजिए आप किसी exam के लिए
ऑनलाइन फॉर्म फिल कर रहे है तो सबसे पहले वहा पर आपको Register करना पड़ता है |
Signup Meaning in Hindi : signup का क्या मतलब होता है ?
कई जगह पर आपको signup इस शब्द का भी
प्रयोग दिखाई देता है | signup और रजिस्ट्रेशन एक तरह से एक ही काम करते है | याने
signup का मतलब होता है | जिस वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन पर आपका अकाउंट नहीं है,
वहा पर पहले आपको अकाउंट बनाना पड़ता है, जिसको singnup कहा जाता है |
Signup करते समय आपको आपकी निजी
जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, ईमेल और मोबाइल माँगा जा सकता है |
“Sign up simply means to register.
When you visit site/app and want to use it first time, you need to sign up.”
जैसे अगर आपको अपना जीमेल पर अकाउंट
बनाना है, तो उसके लिए आपको पहले signup करना पड़ता है |
signup करते के बाद आपक दो आप्शन के
बारे में पता होना चाहिए Signin, Sign-out|
Signin Meaning in Hindi
जब आपने किसी वेबसाइट पर अकाउंट बना
लिया है याने register/signup कर लिया है, उसके बाद आपको अपने user name और
password के जरिए उस अकाउंट में signin करना होता है |
याने signin का मतलब है एप्लीकेशन या
फिर वेबसाइट के अंदर enter करना | सिंपल शब्दों में अंदर घुस जाना |
जीमेल
का इस्तमाल करने के लिए आपको signin करना पड़ता है |
Signout Meaning in Hindi:
जब आपका काम उस वेबसाइट या फिर
एप्लीकेशन से ख़त्म हो जाता है, तब आपको उस वेबसाइट से बाहर निकलना होता है, जिसको
signout कहा जाता है |
जीमेल
का इस्तमाल हो गया है, और आपको अब बाहर निकलना है, तो जीमेल से आपको signout
करना पड़ता है |
Login Meaning in
Hindi
लॉग इन और signin एक तरह से सिमिलर
ही है | जब भी आप किसी app/वेबसाइट रजिस्टर करते है, तो उस app/ वेबसाइट को इस्तमाल
करने के लिए आपको लॉग इन याने उस वेबसाइट के अंदर जाना पड़ता है | उसके लिए आपको अपने
user name और password का इस्तमाल करना पड़ता है |
लॉग इन करने के बाद ही हम उस वेबसाइट
या फिर एप्लीकेशन को एक्सेस कर सकते है | उसके फीचर का इस्तमाल कर सकते है | लॉग
इन करने पर वह वेबसाइट /एप्लीकेशन आपके log के डाटा को सेव करता है |
जैसे अगर आप facebook
इस्तमाल करते है, तो पहले आपको वहा पर रजिस्टर करना पड़ता है | रजिस्टर करने के
बाद आपको लॉग इन करना होता है |
Logout Meaning in Hindi
जब आपको काम उस वेबसाइट से ख़त्म हो
जाता है, तब आपको बाहर निकलने के लिए लॉगआउट करना पड़ता है | जैसे फेसबुक
का इस्तमाल करते वक़्त हमारा काम होने के बाद हम उससे लॉगआउट करते है | लॉगआउट
याने बाहर निकलना /एग्जिट होना |
तो आज हमने इस पोस्ट में जाना की Registration, Signup, Login, Logout,
Signin, Sign-out इनका क्या
मतलब,मीनिंग होता है? अगर आपको कोई शंखा हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में हम से पूछ
सकते है |
0 Comments: