Covid Vaccination Certificate download: कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे

Co-WIN Application https://selfregistration.cowin.gov.in, CoWIN https://www.cowin.gov.in | Covid Vaccination Certificate download

कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे


दोस्तों क्या आप कही पर घूमने या फिर किसी मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाहते है, अगर हा तो रुकिए उसके लिए आपको covid 19  के डोस लेना जरुरी है, और अगर लिए है, तो उसके सर्टिफिकेट आपके पास होने बेहत जरूरी है | तभी आप कही घूम सकते है, कही मंदिर में जा सकते है | अगर आपने कोविड 19 के दोनों डोस लिए है तो उसका  Certificate download कैसे किया जाता है, इसके बारे में हम आपको जानकारी देने वाले है | देश में बड़े पैमाने पर कोरोना टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है और हर दिन लाखों लोग टीकाकरण करवा रहे हैं |


हम उमंग ऐप, डिजिलॉकर ऐप, आरोग्य सेतु ऐप और अपने आधार कार्ड, मोबाइल नंबर से Covid Vaccination Certificate download कर सकते है | लोग टीका लगवाने के बाद कोरोना टीकाकरण का प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं।  कई नागरिक कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया से परिचित नहीं हैं।


और जैसा कि हम जानते हैं, सर्टिफिकेट को विभिन्न तरीकों से download किया जा सकता है। हमने आपको कोविड वैक्सीन प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की उचित प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है | कोविड वैक्सीन प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए गए step को ठीक से फॉलो करना है |


How to download Covid Vaccination Certificate from Cowin Website

अगर आपने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज या फिर दोनों डोज लगवा ली हैं तो आपको कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहिए और वो कैसे डाउनलोड करना है, उसकी जानकारी निचे दी गई है |

इस सर्टिफिकेट पर हमे QR code मिलेगा जिसको स्कैन करके के सर्टिफिकेट को वेरीफाई किया जा सकता है | Covid Vaccination Certificate पर हमे निचे दी गई जानकारी देखने को मिलती है |

Certificate for COVID-19 Vaccination

Beneficiary Details

Vaccination Details

 

Beneficiary Name /

Gender /

Age /

ID Verified /

Unique Health ID (UHID)

Beneficiary Reference ID

 

Vaccine Name /

Date of 1st Dose /

Date of 2nd Dose /

Vaccinated by /

Vaccination at /


Step 1:

सबसे पहले हम cowin.gov.in जो की government के ऑफिसियल वेबसाइट पर यहाँ से सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड किया जाता है, इसके बारे में जानकारी लेने वाले है | सबसे पहले https://selfregistration.cowin.gov.in इस वेबसाइट को अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर के ब्राउज़र में ओपन करे |


Step 2:

वेबसाइट खोलने के बाद आपने जो भी मोबाइल नंबर वेकसिन लेते समय दिया था, वही नंबर डालकर send otp पर क्लिक करे |

cowin send otp


Step 3:

आपके register मोबाइल नंबर पर otp आएगा जिसको डालकर वेरीफाई करना होगा | OTP वेरीफाई करने के बाद आपके सामने उन सभी member की लिस्ट दिखाई देगी जिन लोगो से उस मोबाइल नंबर से वैक्सीन ली थी|


Step 4:

अब आपको किस का वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है, उसके नाम पर क्लिक करे और निचे Certificate पर क्लिक करे |

covid vaccine certificate download


सर्टिफिकेट पर क्लिक करते ही, आपका सर्टिफिकेट pdf रूप में डाउनलोड हो जाएगा | अब इस सर्टिफिकेट आप प्रिंट निकाल सकते है | और साथ ही अपने मोबाइल में भी सेव कर के रख सकते है |


Also Read : 

PM Kisan Farmer Status  

Kusum Solar Pump Yojana 


Aarogya Setu के जरिए कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें:

आरोग्य सेतु ऐप को विशेष रूप से केवल कोविड के लिए ही डिजाइन किया गया था। यह कोविड के शुरुआती लक्षणों का निदान कर सकता है और आपके आसपास के कोरोना पॉजिटिव लोगों पर भी नज़र रखता है। आप अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र भी डाउनलोड करने के लिए आरोग्य सेतु का उपयोग कर सकते हैं। |

Aarogya Setu ऐप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना है।

Aarogya Setu ऐप डाउनलोड करनी है।

Login or Register पर क्लिक करके और मोबाइल नंबर डालकर OTP से वेरीफाई कर ले.

अब CoWIN tab पर क्लिक करे.

अब Vaccine Certificate पर क्लिक करे और अपना 13 Digit Beneficiary ID डाले.

उसके बाद “Get Certificate” पर क्लिक करे और आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा |

इस प्रकार हम अपना वैक्सीन, कोविड सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है | अगर आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड करते समय कुछ दिक्कत आए तो निचे कमेंट में हम से पूछ सकते है |


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: