बिजली बिल अधिक आने पर आवेदन पत्र : Bijali Bill Adhik Aane par Sikhayat Patra

बिजली बिल की शिकायत हेतु आवेदन पत्र | बिजली बिल ज्यादा आने पर आवेदन पत्र | बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र

बिजली बिल ज्यादा आने पर आवेदन पत्र


दोस्तों क्या आपके घर, दुकान के बिजली का बिल अधिक आया है | क्या आप आने वाले ज्यादा बिल से परेशांन है , तो आज हम आपकी इस परेशानी को कुछ हद तक कम करने का प्रयास करेंगे | दोस्तों आज बिजली हर किसी के घर, दूकान में है | और इसके बदले हर महीने हम बिजली विभाग को बिल के रूप में भुगतान करते है | लेकिन अगर हमे बिजली का बिल हर महीने आता है, उससे ज्यादा आए तो एसे में हमे क्या करना होगा ? इसके लिए शिकायत कहा और कैसे करनी होगी, इस सबकी जानकारी हम आपको देने वाले है |


इससे पहले जान लेते है की बिजली बिल क्यों अधिक आता है |

1.मीटर का ख़राब होना :

कई बार एसा होता है की हमारा बिजली का मीटर ख़राब हो जाता है | ख़राब होने के कई कारण हो सकते है | जैसे मीटर बारिश में भीग जाना | या फिर इलेक्ट्रिसिटी का शोर्टसर्किट हो जाना इन कई कारणो से बिजली का मीटर ख़राब हो सकता है | और बिजली का मीटर ख़राब होने से मीटर रीडिंग में प्रॉब्लम आती है, जिस वजह से बिजली का बिल ज्यादा आ सकता है |

2.मीटर रीडिंग गलत डालना :

कई बार मीटर रीडिंग गलत डालने की वजह से भी आपको बिजली का बिल ज्यादा आजाता है | एसे में आपको यह जानना जरुरी है की जो मीटर रीडिंग करने आता है, वो सही से मीटर रीडिंग ले रहा है या नहीं ? और अपने लाइट बिल और मीटर में जो रीडिंग है, वो सही है या नहीं वो चेक कर ले |

अगर इन वजह से आपको ज्यादा बिजली का बिल आया है तो कम करने के लिए हमे क्या करना होगा ? हमे इसके लिए बिजली विभाग में शिकायत पत्र देना होगा | और बिजली का बिल कम करवाना पड़ेगा | तो इसके लिए हमे शिकायत पत्र कैसे लिखा जाता है, वो निचे बताया गया है |

बिजली बिल की शिकायत हेतु आवेदन पत्र :

                                                                                                            दिनांक:

सेवा में ,

मुख्य अभियंता,

बिजली विभाग (अपने बिजली विभाग का नाम यहाँ लिखे)

दिल्ली (आप अपने बिजली विभाग का पता लिखे )

विषय : बिजली का बिल अधिक आने हेतु शिकायत पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम उमेश -----(अपना पूरा नाम लिखे ) है | मै गाँधी नगर दिल्ली का निवासी हु | और मेरा मीटर नंबर ---------और consumer number ------------है | इस शिकायत पत्र के माध्यम से मै आपको सूचित करना चाहता हु की जनवरी का बिल बहुत अधिक आया है | हर महीने जितना बिल आता उससे कई अधिक जनवरी महीने में बिल आया है |

            इसके कई कारण हो सकते है | जैसे मीटर रीडिंग का गलत होना, या फिर बिजली बिल के यूनिट का गलत प्रिंट होना | हर महीने हमे अधिकतम 100 यूनिट का बिल आता है , लेकिन जनवरी में हमे 800 यूनिट का बिल आया है |

तो आपसे निवेदन है की, आप इस बिजली बिल को जल्द से जल्द कम करवा के इसमें सुधार करने का कृपा करे | साथ में हम ने बिजली का बिल जोड़ दिया है |

धन्यवाद !

आपका विश्वासी,

नाम : उमेश (अपना पूरा नाम यहाँ लिखे),

पता : अपना पूरा पता यहाँ लिखे

मीटर नंबर :

consumer नंबर :

मोबाइल नंबर :

हस्ताक्षर :

 

अब इस शिकायत पत्र को आपके अपने बिजली विभाग में जाकर जमा करवाना होगा | और इसकी एक कॉपी (OC) अपने पास रख ले | ताकि भविष्य में इसका हमे उपयोग हो |

शिकायत करने के बाद आपको अगले बिल तक रुकना होगा | और गले बिल में अगर आपको सामान्य रीडिंग के साथ बिल में सुधार कर के दिया गया है, तो आपकी शिकायत को solve किया गया है | अगर अगले बिल में भी आपको ज्यादा बिल आया है, तो आपको फिर से बिजली विभाग में जाना होगा और साथ में वह कॉपी भी रखनी है, तो हमने OC के रूप में ली थी|

दूसरा तरीका :

बिजली बिल में अगर आपको सुधार करवाना है, तो हमे कही भी जाने की जरुरत नहीं है | आज सभी चीज़े ऑनलाइन हो गई है | आपका जो भी बिजली प्रोवाइडर है, उनकी ऑनलाइन वेबसाइट, एप्लीकेशन मौजूद होता है | हमे ईसी एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवानी है |

इसके अलावा आप अपने बिजली प्रोवाइडर के customer care को कॉल कर के भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है |

तो हम इस प्रकार अपने बिजली बिल की शिकायत, बिजली विभाग में कर सकते है | अगर इसमें आपको दिक्कत आए तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है |


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: