How to remove pan card from dream11, dream11 pan card change, how to remove pan card from dream11 account, dream11 me pan card kaise change kare, how to unlink pan card from dream11
दोस्तों अब आईपीएल शुरू हो गया है, और
साथ ही fantasy एप्लीकेशन पर लोक अपना दिमाग दौड़ा रहे है | हर कोई ड्रीम 11 पर 1
रैंक लाने की दौड़ में लगे है | तो कही लोग ड्रीम11 पर 1 करोर जितने के अटकले लगा रहे
है | ड्रीम 11 पर एक करोड़ कैसे जीते ? इसके बारे में भी कई लोग सर्च करते है |
लेकिन कई लोग एसे भी है जीनोने ड्रीम
11 पर एक करोड़ जितने के लिए अकाउंट तो बना लिया था, लेकिन मिला कुछ नहीं | और ड्रीम
11 पर अकाउंट वेरीफाई कर के बैठ गए | आपको यह तो पता होगा की ड्रीम11 पर पैसे
withdrawal करने के लिए अकाउंट वेरीफाई करना पड़ता है | और अकाउंट वेरीफाई करने के
लिए लोगो को अपना पैन कार्ड और बैंक अकाउंट वहा पर अपलोड करना पड़ता है |
लेकिन कई लोग एसे है, जीनोने अब
ड्रीम 11 पर खेलना बंद कर दिया है और वो अब अपना पैन कार्ड वह से रिमूव याने हटाना
चाहते है | how to remove pan card from dream11
account, dream11
How to Remove Change Pan Card in Dream11
एक बात ध्यान में रखे की अगर आप एक
बार अपना पैन कार्ड ड्रीम 11 अकाउंट से रिमूव करते है तो आपका अकाउंट ड्रीम 11 से
डिलीट हो जाएगा और वो पैन कार्ड आप कही भी किसी भी ड्रीम 11 के अकाउंट पर इस्तमाल
नहीं कर पाएंगे |
तो चलिए जानते है, पूरी प्रोसीजर
step 1 :
सबसे पहले आपको अपने ड्रीम 11 अकाउंट
में log इन करना है उसके बाद ऊपर आपको जो profile फोटो जहा है वहा क्लिक करे |
उसमे निचे आपको आपको Help & Support में जाना है |
step 2:
उसके बाद क्लिक करने पर आपके सामने
कई सारे आप्शन होंगे उसमे से आपको Browse More
आप्शन पर क्लिक करना होगा |
step 3:
Browse More पर क्लिक
करने पर आपको ब्राउज़र में redirect किया जाएगा | उसमे आपको एक बार अपने मोबाइल
नंबर से लॉग इन करना होगा | उसमे अब निचे Contact Us पर क्लिक करना होगा |
step 4:
Contact Us पर क्लिक
करने पर आपके सामने Raise A Request में आपको PAN/Bank Error को सेलेक्ट करना होगा उसमे निचे Issue with Pan/Bank : Change or Remove Pan
सेलेक्ट करे उसके बाद निचे Description : आपको अपना
प्रॉब्लम उनको बताना है, जैसे
Dream11 Support Team
I want to delete my Pan card form this Account. So please remove my pan card
form given account. Thanks.
और निचे सबमिट पर क्लिक करना होगा |
सबमिट करने के बाद आपको ड्रीम 11 की तरफ से मेल आयेगा उसमे आपक फाइनल पुछा जाएगा
की आप क्यों अपना pan card from dream11 से unlink, डिलीट क्यों करना चाहते है, आप उनको फाइनल बताना की आपको पैन कार्ड को
डिलीट करना चाहते है, 24 hours के अंदर आपका पैन कार्ड ड्रीम11 से रिमूव, डिलीट
होगा, याने आपका ड्रीम 11 अकाउंट भी डिलीट हो जायेगा |
Dream11 Se Pan Card Delete Remove Unlink Kaise Kare :
उस पैन कार्ड को आप ड्रीम 11 में कही
भी दोबारा इस्तमाल नहीं कर सकते |
0 Comments: