IIN full form in Hindi

IIN full form in Hindi

दोस्तो आपने कई बार IIN इस शब्द को कही सुना होगा या फिर पढ़ा होगा, आज हम IIN full form in Hindi और साथ में IIN full form in aadhar card, IIN full form in aadhar card और साथ में IIN का banking में क्या फुल फॉर्म मतलब होता है, इसके बारे में पूरी जानकारी लेने वाले है |

IIN full form in Hindi


IIN full form in Hindi

IIN का फुल फॉर्म Issuer Identification Number (IIN) होता है, जिसका हिंदी मतलब होता है, जारीकर्ता की पहचान संख्या | IIN प्लास्टिक कार्ड के सामने पाए जाने वाले लंबे खाता संख्या के पहले आठ अंक हैं जो अंतर्राष्ट्रीय मानक ISO/IEC 7812 का अनुपालन करते हैं । संख्याओं का यह क्रम, जो अधिकतम 19 अंकों तक का हो सकता है, प्राथमिक खाता संख्या (PAN) कहलाता है।

An Issuer Identification Number (IIN) is the first eight digits of the long account number found on the front of a plastic card that complies with the international standard ISO/IEC 7812.

IIN Full Form in Network:

Idea Internet Network जो आईडिया कंपनी का नेटवर्क है उसकी एक मार्कटिंग स्कीम भी है | जिसमे आईडिया कंपनी द्वारा अच्छा इन्टरनेट प्रोवाइड किया जाता है |

IIN full form in Aadhaar card

IIN (संस्था पहचान संख्या) और इसका महत्व क्या है? आईआईएन NPCI द्वारा प्रत्येक APB सिस्टम भाग लेने वाले बैंक को जारी किया गया एक अद्वितीय 6 अंकों की संख्या है और इसका उपयोग विशिष्ट रूप से उस बैंक की पहचान करने के लिए किया जाता है जिसमें APB लेनदेन को आधार भुगतान ब्रिज (एपीबी) सिस्टम में रूट किया जाना है।

IIN full form in banking : IIN का banking में क्या फुल फॉर्म मतलब होता है?

IIN याने संस्था पहचान संख्या जिसमे क्रेडिट कार्ड के 6 या फिर 8 अंक होते है या फिर किसी भी पेमेंट कार्ड के नंबर होते है | IIN का banking सिस्टम में इस्तमाल कार्ड की authenticity और स्टेटस चेक करने के लिए इस्तमाल किया जाता है | आईआईएन का मुख्य उद्देश्य कार्ड नेटवर्क की पहचान करना है न कि कार्डधारक को।

Related searches:

iin full form

iin full form in banking

iin full form in aadhar card

Similar Post :

Am & PM Full Form  
DIG FULL FORM
DSP Full Form Meaning in Hindi

अब आप समझ गए होंगे की IIN का फुल फॉर्म , मतलब क्या होता है अगर IIN से जुड़ा आपका कोई भी सवाल है तो आप हमे निचे कमेंट के जरिए पूछ सकते है | जिसको हम यहाँ पर अपडेट कर देंगे | अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे |

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: