क्रेडिट और डेबिट कार्ड क्या होता है ? Difference Between Credit adn Debit Card Hindi

आज की इस कैशलेस की दुनिया में हमे हमे डेबिट, क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी होनी जरुरी है.
क्यों की कई लोगो को क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बिच में क्या अंतर होता है ये पता नहीं होता है. Difference Between Credit adn Debit Card Hindi

क्रेडिट और डेबिट कार्ड क्या होता है ?

उनको लगता है की ये दोनों कार्ड एक ही है, लेकिन एसा नहीं है, इस दोनों में काफी फर्क है, जो हम इस लेख में डिटेल्स में जानने वाले है.

Credit Card क्या होता है?

ये एक प्लास्टिक का कार्ड होता है, जिसको हम अपनी भाषा में उधार कार्ड भी कह सकते है. क्रेडिट कार्ड की खासियत ये होती है की अगर हमारे बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है फिर भी हम क्रेडिट कार्ड की मदद से कही से शौपिंग कर सकते है.
क्रेडिट कार्ड से हम वस्तुए , सेवाए खरीद सकते है, और बाद में इनका भुकतान कर सकते है. लेकिन हमे ये भुकतान हमे दिए हुए निर्धारीत समय पर करना होता है. और साथ में इसके बदले में हमे कुछ ब्याज भी देना पड़ता है.
जरुरत पड़ने पर क्रेडिट कार्ड से हम एटीएम से पैसे भी निकाल सकते है.

क्रेडिट कार्ड इस्तमाल करने से होने वाले फायदे:

1. बिना पैसे के भी शौपिंग, ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है.

2. अपने इनकम पर हमे क्रेडिट मिलता है, याने हमारा इनकम जितना ज्यादा होगा उतनी ही क्रेडिट लिमिट ज्यादा होगी.

क्रेडिट कार्ड इस्तमाल करने से होने वाले नुकसान :

1. अगर दिए हुए टाइम में भुकतान नहीं किया तो हमे उसका ब्याज देना पड़ेगा.

2. इसके जरिए हम सेविंग नहीं कर सकते.

3. क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए हमारे पास जॉब, या अच्छा बिज़नस होना जरुरी है.

Debit Card क्या होता है?

डेबिट कार्ड का मतलब होता है, हमारे खाते से कटोती होना. डेबिट कार्ड भी प्लास्टिक का कार्ड होता है. जो हमारे बैंक अकाउंट से जुडा हुआ होता है. जब भी हम डेबिट कार्ड से शौपिंग, पेमेंट करते है तो हमारे अकाउंट से उनते ही पैसे कम होंते है.

ATM कार्ड को डेबिट कार्ड कह सकते है. जब भी हम कही पर एटीएम का इस्तमाल करते है तो हमारे बैंक अकाउंट से उतने रूपए की कटोती होती है.
डेबिट कार्ड के बहुत से टाइप हमे देखने को मिलते है.

उधाहरण :
Rupay Card, Maestro Card, Master Card, Visa Card ये सभी डेबिट कार्ड है जो हमे अपने बैंक द्वारा प्रोवाइड किए जाते है.

डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड से पूरी तरह विपरीत है, याने अगर हमारे बैंक अकाउंट में बैलेंस मौजूद नहीं है, तो हमारा डेबिट कार्ड किसी काम का नहीं है. हम उसके जरिए पैसे नहीं निकाल सकते है. या कोई वस्तुए , सेवाए नहीं खरीद सकते.

डेबिट कार्ड इस्तमाल करने से होने वाले फायदे:

1. डेबिट कार्ड की मदद से हम कही से भी पैसे निकाल सकते है.
2. डेबिट कार्ड से हमारे बैंकिंग के कई व्यवहार हम किसी भी एटीएम सेण्टर से कर सकते है.

डेबिट कार्ड के वैसे तो कोई नुकसान नही है, लेकिन क्रेडिट, डेबिट कार्ड इस्तमाल करते समय हमे सिक्यूरिटी का खास ध्यान रखना पड़ता है. हमारे कार्ड डिटेल्स किसी को भी नहीं देनी चाहिए तथा अपना कार्ड डिटेल्स ऑनलाइन इस्तमाल करते समय वेबसाइट पर भी ध्यान देना पड़ता है.
आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: