जीमेल आईडी कैसे बनाते : Gmail Id Kaise Banaye

जीमेल आईडी कैसे बनाते : Gmail Id Kaise Banaye. आज के इन्टरनेट युग में हमारे पास अपनी खुद की पहचान बहुत जरुरी है, और इसकी ओर पहला कदम है ईमेल अकाउंट बनाना.


जीमेल आईडी कैसे बनाते : Gmail Id Kaise Banaye



इन्टरनेट के जरिए किसी को भी मेसेज, डॉक्यूमेंट, भेजने के लिए हम ईमेल का इस्तमाल करते है. सबसे पहले ईमेल क्या है इसके बारे में जानते है.

ईमेल ID क्या होता है?
इमेल id को इलेक्ट्रॉनिक मेल कहा जाता है. इसके जरिए हम किसी को भी मेसेज, डॉक्यूमेंट भेज सकते है.
जैसे डाकघर में डाकिया पत्र लेकर जाता है और हम अपने रिश्तेदारों को पत्र भेजते है, उसी प्रकार ईमेल भी काम करता है. इन्टरनेट डाकिया की भूमिका करता है और ईमेल हमारे पत्र की.

इसके लिए हमारे पास अपना ईमेल अकाउंट होना बहुत जरुरी होता है.

Google की जीमेल ये फ्री सर्विस है, जहा पर हम ईमेल अकाउंट बना सकते है.

आपको जहा जहा ऑनलाइन ईमेल id पूछा जायेगा वहां पे आपको अपना ये ईमेल एड्रेस देना होता है.
अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है और आप गूगल प्ले स्टोर पर अकाउंट बनाना चाहते है तो वहा पे भी आपको ईमेल की जरुरत पड़ती है.

आज कल इन्टरनेट पर कही पर भी अपना अकाउंट बनाने के लिए ईमेल कंपल्सरी है.

जीमेल पर अकाउंट कैसे बनाए:

अगर आप जीमेल पर अपना अकाउंट बनाना चाहते है तो निचे दी गयी स्टेप फॉलो करे.

1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र में gmail.com वेबसाइट डाले और ओपन करे.

2. वहा पे जाते है निचे create a account पे क्लिक करे.


Create a Account


अब आपके सामने एक फॉर्म दिखाई देगा. उसमे निचे की तरह अपनी इनफार्मेशन फिल करनी है.
Name: इसमें अपना फर्स्ट और लास्ट नाम डाले.
Choose your username: यहाँ पे आपको किस तरह के ईमेल id चाहिए वो नाम डाले आम तौर पर अपना नाम, ही रहें दे.
e.g. demo@gmail.com
Create a Password: अकाउंट के लिए पासवर्ड सेट करे उसमे नंबर, करैक्टर होने चाहिए.
e.g. I@m$Umesh
Confirm a Password: पासवर्ड दोबारा डाले.
e.g. I@m$Umesh
Birthday: अपनी जन्मतिथि डाले.
Gender: मेल, फीमेल सेलेक्ट करे.
Mobile Phone: अपना मोबाइल नंबर डाले.
Your current email Id: अगर आपके पास कोई पुराना ईमेल है तो यहाँ डाले और नहीं है तो उसको वैसे ही छोड़ दे.
Location: India
Form Fill Kare


Next Step पे क्लिक करे.

3. जीमेल की टर्म और कंडीशन को स्वीकार करे.

Terms and condition accept kare


4. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड के लिए पूछा जाएगा मोबाइल नंबर डालकर टेक्स्ट मेसेज सेलेक्ट करके continue पे क्लिक करे.
Mobile Number Dale


5. आपके मोबाइल पर एक मेसेज आएगा जिसमे 6 डिजिट का एक कोड होगा जिसको वेरिफिकेशन बॉक्स में डालना होगा और continue पर क्लिक करना होगा.

Code Dale


6.आपको वेलकम का मेसेज दिखाई देगा. आपका ईमेल तैयार हो गया है. अब आपको जीमेल की टीम से वेलकम मेल आ जायेंगे.
Welcome Message


तो इस तरह सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप भी अपना खुद का ईमेल बना सकते है, तो देर किस बात की है आज ही अपना ईमेल बना ले.

और आपको कुछ प्रॉब्लम हो तो आप कमेंट में हम से पुछ सकते है, हम आपकी पूरी सहायता करने के कोशिश करेंगे.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: