10वीं के बाद क्या करें? 10th (SSC) Ke Bad Kya Kare. 10th pass hone ke bad kya karana chahiye. Hamare samane kya career option hai. 10th exam
khatam hone ke bad, jab result lagata hai sub students ke man me yahi sawal
hota hai ki aage jake ke kya kare? Bahut se students ko aage chal kya-kya
courses, opportunity hai inke bare me pata nahi hota isliye is post me hum ye
sub details me janenge.

10Th board
ki exam ka result hat me aate hi students ke man me sawal aate rahate hai aage
chal ke kya kare. Koi khehata ye hai ye karo to koi kehata hai ye na karo. Isse
students confuse ho jate hai. To post se aapko ye to pata chalega ki aage chal
ke aapko kya kya courses available hai.
10 th के बाद क्या क्या carrer और कोर्सस है?
career
का चुनाव करते समय आपको जिस सब्जेक्ट में ज्यादा इन्टरेस्ट है उसी के रिलेटेड
करियर और सब्जेक्ट सेलेक्ट करे.
10 th
के बाद आपके सामने वैसे तो बहुत सरे ऑप्शन होते है. उनमे से एक को आपको चुनना है.

१. Science:
इस
में आपको जो सब्जेक्ट होते है वो इंग्लिश भाषा में होते है. मेन सब्जेक्ट जो होते है वो physics, chemistry ये
कंपल्सरी सब्जेक्ट है. तो biology और mathematics इनमे से एक सब्जेक्ट हमे चॉइस
करना पड़ता है.
science
में आपको फिर से 3 ऑप्शन होते है.
PCM ग्रुप – physics, chemistry , mathematics
अगर
आप ये ग्रुप चुनते है तो आगे चले के आप engineering कर सकते है.
PCB
ग्रुप - physics, chemistry , biology
इस
ग्रुप को सेलेक्ट करने पर आगे चले के आप मेडिकल में career बना सकते है. जैसे
MBBS, BDS, BAMS, BHMS, बी-फार्मेसी , डी-फार्मेसी .
General
ग्रुप: physics, chemistry , mathematics
, biology
इस
ग्रुप के चुनने के बाद आगे आप के लिए काफी ऑप्शन होते है. आप जो चाहे कर सकते है.
२.
Commerce
अगर
आपको एकाउंटिंग में ज्यादा रूचि है तो आप ये फील्ड चुन सकते है. इस फील्ड में आपको
एकाउंटिंग से रिलेटेड ही सभी सब्जेक्ट होते है. और आगे चल के आप बैंकिंग में
career कर सकते है.
3.
Art:
ये सबसे
आसन फिल्ड मानी जाती है. क्यों की इसमें जो सब्जेक्ट होते है वो ज्यादा मुश्किल
नहीं होते है. जब आप 12 th पास करते है तो आगे चल के किसी एक सब्जेक्ट में अपना
career बना सकते है. जैसे हिस्ट्री, जियोग्राफी , मीडिया & जर्नलिज्म इ.
4.
ITI:
अगर
आप एक- दो सालो में ही जॉब करना चाहते है तो या अपना खुद का कुछ बिज़नस करना चाहते
है तो आपके लिए ये फील्ड सबसे बेहतर है. आईटीआई complete करने के बाद आप किसी
प्राइवेट कंपनी में जॉब करे सकते है. या अपना खुद का बिज़नस भी स्टार्ट कर सकते है.
आईटीआई
में आपको बहुत सारे ट्रेड मिलते है. जैसे इलेक्ट्रीशियन , wire-men , फिटर,
कंप्यूटर ऑपरेटर , स्टेनो, इ.
५.
Polytechnic:
ये एक
3 years का डिप्लोमा है. इसमें जो सब्जेक्ट होते है वो इंग्लिश में होते है. इसमें
भी आपको बहुत सारी फिल्ड होती है. जैसे computer science, electronics &
telecommunication, mechanical, civil इ.
पॉलिटेक्निक
complete करने के बाद आपको engineering को डायरेक्ट सेकंड इयर को एडमिशन मिल जाता
है.
६.
सर्टिफिकेशन्स
बहुत
सरे सर्टिफिकेशन कोर्सेज है वो भी आप कर सकते है. जैसे कंप्यूटर हार्डवेयर & नेटवर्किंग ,
टैली, टाइपिंग इ.
इसके
अलावा अगर आप गवर्नमेंट जॉब चाहते है तो आप किसी भी फिल्ड में graduation complete
करके competitive exam की तैयारी कर सकते है.
ये भी पढ़े :
अगर
अभी भी आपके मन में कोई सवाल होतो आप कमेंट के जरिये हम से पुछ सकते है.
Polytechenic ke baad sallery kitne hoge sir
ReplyDelete@Anoop,
DeleteYe company, job par depend hota hai, phir bhi start me 15-20 thousand ho sakati hai.