Computer Laptop में Wi-Fi Hotspot कैसे शुरू करे



आज हम ये जानेंगे की कंप्यूटर, से अपने दोस्तों के साथ interent कैसे share किया जाता है. सॉफ्टवेर की मदद से हम कंप्यूटर में wifi hotspot शुरू कर सकते है.

Computer Ko Banaye Wifi Hotspot


कभी कभी हमे अपने कंप्यूटर का इन्टरनेट अपने दोस्तों के साथ share करने की जरुरत पड़ती है. तब हम चिन्ता में पढ़ जाते है की क्या ये पॉसिबल है.
जैसे हम Android में wifi-hotspot से फ्रेंड्स के साथ इन्टरनेट share करते है वैसे ही सेम हम computer में wifi hotspot शुरू करके इन्टरनेट share कर सकते है.
इस सॉफ्टवेर का use हम किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर कर सकते है, चाहे वो windows ७, ८, या फिर windows 10 हो.


१. mhotspot:

ये एक फ्री सॉफ्टवेर है जिसकी हेल्प से हम हमारे कंप्यूटर, लैपटॉप को wifi hotspot में बदल सकते है. ये एक virtual wifi router की तरह कम करता है.
आप इसके जरिये LAN, ३G,4G कनेक्शन अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है. जिससे आप दुसरे लैपटॉप, मोबाइल, में इन्टरनेट चला सकते है.

Features:

१. एक ही समय पर 10 devices कनेक्ट कर सकते है.
2. कनेक्टेड डिवाइस की डिटेल्स जान सकते है. जैसे Name, IP, MAC एड्रेस
३. wifi रेंज सेट कर सकते है.
४. डाटा कितना use हुआ है ये देख सकते है, कितना डाटा अपलोड, डाउनलोड हुआ है.
5. पासवर्ड सेट कर सकते है.



mhotspot कैसे शुरू करे :

१. सबसे पहले यहाँ से mhotspot सॉफ्टवेर डाउनलोड करले और अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करे.
2. अब mhotspot स्टार्ट करे.  
Hotspot name में आपको जो name चाहिए वो सेट करे.
Password: में पासवर्ड सेट करे.
Internet Source: में आप को इन्टरनेट किस टाइप का है वो सेट करे.
Max client: इसमें आप कितने यूजर के साथ इन्टरनेट share करना चाहते है वो सेट करे ज्यादा से ज्यादा 10 यूजर सेट कर सकते है.



ये भी एक बढ़िया और अच्छा सॉफ्टवेर है लेकिन ये एक paid वर्शन है इसलिए आप इसका यूज पर्सनली न करते हुए, अपने ऑफिस, होटल्स, स्कूल, कॉलेज  में कर सकते है. ताकि एक की कनेक्शन को अपने दोस्तों, स्टाफ, के साथ share कर सकते. सिर्फ आपको ये सॉफ्टवेर डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है. hotspot का name और पासवर्ड सेट करना है . आपका hotspot स्टार्ट हो जायेगा.


MyPublic Wifi


ये एक freeware सॉफ्टवेर है.  इस सॉफ्टवेर की खासियत ये है की हम स्पेसिफिक यूजर को restrict कर सकते है. याने wifi एक्सेस करने से रोक सकते है.
इसमें एसी फैसिलिटी दी गयी है जिसकी हेल्प से हम visited page url रिकॉर्ड और ट्रैक कर सकते है. इससे आपको पता लग जायगा की किन किन यूजर ने कोन सी वेबसाइट एक्सेस की थी.

कोन कोन सी ऑपरेटिंग सिस्टम में हम ये इनस्टॉल कर सकते है?
System Requirements
Windows 7
Windows 8
Windows 10
Windows Server 2008 R2
Windows 32/64bit

कैसे शुरू करे :
सबसे पहले डाउनलोड करके इनस्टॉल करले. इनस्टॉल करने के बाद
नेटवर्क को कोई भी name दे. पासवर्ड में ८ character का पासवर्ड सेट करदे.
तो इस तरह हम इनमे से किसी भी एक सॉफ्टवेर की मदद से अपने कंप्यूटर, लैपटॉप को wifi hotspot में बदल सकते है. और अपना internet अपने दोस्तों, के साथ share कर सकते है.

अगर आपको इसमें कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो आप कमेंट में हमारे साथ share कर सकते है.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: