Google Pixel & Pixel XL Smartphone in Hindi

Google Pixel in Hindi, Google Pixel और Pixel XL के बारे में जानकारी,google pixel price in India.
हमने इससे पहले देखा की एप्पल ने iphone 7 को launch कर दिया है. तो वही गूगल ने भी अपने नए स्मार्टफोन Pixel & Pixel XL को ऑफिसियल लांच किया है.

Google Pixel Price, Releasing Date In India

Google Pixel & Pixel XL Smartphone के बारे में उसके feature, specification के बारे में जानते है.
Google Pixel & Pixel XL इन दोनों फर्स्ट टाइम Google assistance फीचर को इनबिल्ट दिया गया है.
Google assistance ये एक एसा फीचर है, जो हमे पूरी तरह से गाइड करता है. इसकी हेल्प से हम किसी भी टेक्स्ट को ट्रांसलेट कर सकते है, फोटो को फ़ास्ट find कर सकते है. Google assistance की मदद से हम किसी भी चीज़ का answer सेकंद में पा सकते है.

इन दोनों स्मार्टफोन में हमे Android 7.1 Naugot ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगी जो एंड्राइड की लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है.
इसका डिस्प्ले gorilla glass का है, जिससे डिस्प्ले को प्रोटेक्शन मिलेगा.

Google Pixel & Pixel XL Smartphone Full Specification:

Google Pixel:
Display Size: 5.00-inch
Processor:  1.6GHz
Front Camera: 8-MP
Rear Camera: 12.3-MP
Screen Resolution: 1080x1920 pixels
RAM:  4GB
Operating System: Android 7.1
Storage: 32GB
Battery capacity: 2770mAh
Ports:
USB 3.0
USB Type-C
3.5mm Audio jack

Google Pixel XL:
Display: 5.50-inch
Processor: 1.6GHz
Front Camera: 8-megapixel
Rear Camera: 12.3-megapixel
Resolution: 1440x2560 pixels
RAM: 4GB
Operating System: Android 7.1
Storage: 32GB
Battery capacity: 3450mAh

Ports:
USB 3.0
USB Type-C
3.5mm Audio jack

प्राइस और इंडिया में realizing डेट:

Google pixel Price $649 (app. Rs.43500), जो की 32GB का है, तो वही $749 (approximately Rs.50000) 128GB वाले वैरिएंट की है.
Google pixel XL price $769 for 32GB & $869 for 128GB है. US, UK, Australia, Germany and Canada में इसका Preorder अभी शुरू है. India में ये मोबाइल में Oct 13 से आगे आर्डर करने को मिलेंगे. इन दोनों में मोबाइल में हमे iphone 7 की सभी फैसिलिटी देखने को मिलेगी.

तो अब आपको गूगल के पिक्सेल मोबाइल के बारे में जानकारी मिल गयी है.  अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पे जरुर शेयर करे.

और हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के हमारा फेसबुक पेज जरुर लाइक करे.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: