मोबाइल नंबर को आधार नंबर से री-वेरिफिकेशन कैसे कराए


Mobile number ko Aadhaar number se verify kaise kare, मोबाइल नंबर ekyc re-verification प्रोसेस. Mobile number को Aadhaar number से verify कैसे करे.

 Mobile number को Aadhaar number से verify कैसे करे.

आप किसी भी कंपनी का सिम कार्ड क्यों न इस्तमाल कर रहे हो, लेकिन आपको EKYC Re-verification का मेसेज आया होगा. ये प्रोसेस सभी सिम कार्ड जैसे आईडिया, वोडाफोन, जिओ, ऐरसल, एयरटेल, इन सभी के लिए वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है.

से री-वेरिफिकेशन करना इसलिए जरुरी है, क्यों की इससे पहले बहुत से लोगो ने सिम कार्ड फेक id प्रूफ देकर ख़रीदे है. तो इस प्रकार की फेक id से लिए सिम कार्ड को लगाम लगाने के लिए गवर्नमेंट ने मोबाइल नंबर को आधार  री-वेरिफिकेशन करना अनिवार्य कर दिया है.

मेसेज कुछ इस तरह है :

DOT के आदेशानुसार Idea (सभी सिम कार्ड) कस्टमर की EKYC रीवेरिफिकेशन करना अनिवार्य है, कृपया अपने नजदीकी आईडिया सिम विक्रेता के पास आधार नंबर के साथ भेट दे.

e-kyc message

इस तरह मेसेज सभी सिम कार्ड कंपनी अपने कस्टमर के लिए भेज रही है. अगर आप जल्द Re-verification नहीं करवाते है तो आपका सिम कार्ड बंद भी हो सकता है.

“Department of Telecommunication has issue instruction all sim operator to verify all existing mobile subscribes (Prepaid, Postpaid), through Aadhaar based EKYC process.”



ये प्रोसीजर हमे 6-2-2018 से पहले पूरी करनी है वरना आपका सिम कार्ड बंद हो सकता है.
सभी ऑपरेटर ने अपने विक्रेतायो के पास इसके लिए सुविधा उपलब्ध करवा दी है.

मोबाइल नंबर को आधार नंबर से री-वेरिफिकेशन कैसे कराए

स्टेप 1:
अपना आधार नंबर या फिर आधार कार्ड साथ में लाकर नजदीकी सिम प्रोवाइडर या आउटलेट पर चले जाए.

स्टेप 2:
वहां जाने के बाद आपको उस विक्रेता को बताना है की आपको आधार EKYC वेरीफाई करना है. वो आपको आपका मोबाइल नंबर पूछेगा उसको जो नंबर वेरीफाई करना है वो बता दे.

स्टेप 3:
वो आपसे आपका आधार नंबर पूछेंगे उनको अपना आधार नंबर बता दे.

स्टेप 4:
आपके मोबाइल पर एक 4 डिजिट का OTP आएगा वो OTP उनको बता दे.


स्टेप 5:
अब वो वहा पे बायोमैट्रिक्स मशीन में अपना अगुटा लगाना है, आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा.

स्टेप 6:
अब 24 घंटो तक आपको वेट करना है, उसके बाद आपके मोबाइल पर एक और मेसेज आएगा, मेसेज कुछ इस तरह होगा.
Your Re-verification has initiated. Please reply RV Y to 12345 to proceed further or RV N to 12345 to reject your re-verification request.

send message

इस मेसेज आईडिया यूजर के लिए आएगा, हो सकता है दुसरे ऑपरेटर के लिए दूसरा मेसेज आ सकता है.
अप आपको मेसेज बॉक्स में RV Y टाइप कर के 12345 पर भेज देना है.
इस तरह आपका ekyc re-verification प्रोसेस पूरा हो जाएगा.

कुछ सवाल और उनके जवाब :

1. क्या हर किसी सिम के लिए ये वेरीफाई करना पड़ेगा ?
हा सभी सिम idea, Vodafone, airtel, JIO, aircel, Tata docomo, Telenor  जितने भी सिम है उनके लिए ekyc re-verification जरुरी है.


2. मेरे पास 5 सिम कार्ड है तो क्या हर बार यही प्रोसेस दोबारा करना पड़ेगा क्या ?

अगर आपके पास सेम कंपनी का सिम कार्ड है तो सिम आपको एक बार बायो मेट्रिक्स वेरीफाई करना होगा और हर एक सिम पर अलग से OTP आएगा.

3. इसकी लास्ट date क्या है ?
6th February 2018

4. क्या घर बैठे किसी app से हम ये प्रोसेस पूरी कर सकते है क्या?
नहीं. एसा कोई अप्प नहीं है, इसके लिए हमे नजदीकी रिटेलर के पास ही जाना पड़ेगा.

इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: