Google+ Kya Hai - गूगल प्लस क्या है?

Google+ Kya hai, Google+in Hindi, Google Plus par account kaise banaye.
Google Plus क्या है? ये सवाल शायद कभी आपके दिमाग में आया होगा. जो लोग इन्टरनेट का इस्तमाल करते है उनको Google+ के बारे में कई बार सुनने को मिला होगा.

Google Plus क्या है?

तो आज हम गूगल प्लस क्या है? इसके बारे में जानने वाले है.

What is Google Plus?

आप में कई लोग फेसबुक, whatsapp का हर जो इस्तमाल करते होंगे. फेसबुक और whatsapp सबसे ज्यादा इस्तमाल होने वाली social networking साईट है.

ठीक इसी प्रकार Google Plus एक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म है. गूगल प्लस को गूगल द्वारा बनाया गया है. Google ने Google+ को 2011 में लांच कर दिया था.

जो लोग जीमेल का इस्तमाल करते है, उनके लिए गूगल + की सुविधा को इस्तमाल करना बहुत ही आसान है. क्यों की एक जीमेल अकाउंट से हम गूगल की सभी सर्विसेज एक्सेस कर सकते है.
Google Plus से हम लोगो के साथ जुड़ सकते है. और अपनी सर्विसेज, पोस्ट, विडियो को Google Plus पर शेयर कर सकते है.

Google Plus Use: गूगल प्लस का किस तरह इस्तमाल कर सकते है?

1.गूगल प्लस पर अपने दोस्त का ग्रुप बना सकते है. एक दुसरे को फॉलो कर सकते है.
2.अपने पसंदीदा लोगो को फॉलो कर सकते है.
3.अपना Business page Create कर सकते है और अपने Business को पुरे वर्ल्ड में Promote कर सकते है.
4.ब्लॉग बनाने के लिए गूगल प्लस प्रोफाइल का इस्तमाल कर सकते है.
5. Google + community बना सकते है. जैसे फेसबुक पेज होते है उसी प्रकार गूगल प्लस कम्युनिटी बना सकते है. जिसमे हम जितने चाहे उतने मेम्बर ऐड कर सकते है.
6. Website , YouTube videos को प्रोमोट कर सकते है और अच्छी ट्रैफिक पा सकते है.

गूगल प्लस अकाउंट कैसे बनाए:

क्या आप ने अभी तक गूगल प्लस अकाउंट नहीं बनाया है तो चलिए हम आपको बता देते है की कैसे हम गूगल प्लस अकाउंट बना सकते है.
1. http://www.plus.google.com/ को अपने ब्राउज़र में ओपन करे.

2. आपके पास जीमेल अकाउंट है तो पहले उससे signin  कर ले.

3. अब आपको अपनी जानकारी फिल करनी है जैसे


Add Your Photo: - अपना खुद का फोटो
Name: - पूरा नाम
Gender:- Male/Female
Birthday:- जन्मतिथि डाले
Upgrad पर क्लिक करे.

अब आपकी गूगल + प्रोफाइल तैयार है. अब आप अपने मनचाहे लोगो को सर्च कर के फॉलो कर सकते है.
आप हमको भी गूगल प्लस पर फॉलो कर सकते है.

Google + Profile:

अब हमे अपनी प्रोफाइल को ठीक से भरना है. प्रोफाइल के लिए लेफ्ट साइड में ड्राप डाउन पर क्लिक करे. उसमे से प्रोफाइल को सेलेक्ट करे.
Google plus profile


अब about पर क्लिक करे. इसके बाद निचे आप अपनी जानकारी डाल सकते है. और अपनी प्रोफाइल को पूरी कर सकते है.
आप हमे https://plus.google.com/+UmeshChavan1 इस लिंक से गूगल प्लस पर फॉलो कर सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: