SWAYAM Portal क्या हैं? स्वयं मुफ्त ऑनलाइन पंजीकरण

SWAYAM Portal क्या हैं? इसके बारे में आज हम आपको बताएँगे. यहाँ से हम swayam course registration कर के खुद कोर्स पढ़ सकते है.

SWAYAM Portal क्या हैं?

SWAYAM Portal क्या हैं?

स्वयं पोर्टल को MHRD (Ministry of Human Resource Development) & AICTE (All India Council for Technical Education) द्वारा बनाया गया है.

स्वयं पोर्टल पर कक्षा 9 वी से लेकर ग्रेजुएशन तक पढाए जाने वाले सभी पाठ्यक्रमो को कही से भी और कभी भी स्टडी किया जा सकता है.

सभी पाठ्यक्रम देश के श्रेष्ठ शिक्षकों दयारा तैयार किए गए है, और नागरिको को निशुल्क उपलब्ध होंगे.
देशभर के 1000 से भी ज्यादा शिक्षक और व्याखाता इन पाठ्यक्रम को डिजाईन करेंगे.

स्वयं पोर्टल पर क्या क्या मिलेगा ?

स्वयं पोर्टल पर जो पाठ्यक्रम है वो हमे 4 पार्ट में मिलेगा.
1. Video Lecture
2. Learning material downloadable & printable
3. Exam/test/quiz
4. Online discussion forum for clearing the doubts

बेस्ट क्वालिटी कंटेंट प्रोडूस और प्रोवाइड किए जाए इसलिए साथ नेशनल coordinate को appointee किया गया है.

जिसमे  NPTEL engineering के लिए , UGC post-graduation के लिए , CEC for under-graduate education, NCERT & NIOS school education के लिए , IGNOU management studies के लिए.

इस पर सभी स्टडी मटेरियल फ्री मिलेगा. साथ ही कोर्स पूरा करने पर आपको सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा. लेकिन इसके लिए हमे थोड़ी से फीस लगेगी.

Swayam.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे:

1. https://swayam.gov.in/ यहाँ से स्वयं पोर्टल पर जाना है.

2. ऊपर Registration की लिंक पर क्लिक करे. वहां पर अपने जीमेल अकाउंट से रजिस्ट्रेशन पूरा कर ले.

इसके लिए एंड्राइड एप्लीकेशन भी दिया गया है, जो आप स्वयं पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकते है. या फिर यहाँ से भी डाउनलोडकर सकते है.

स्वयं पोर्टल की किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर :
आप को किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर सकते है.
Swayam helpline: 18001219025


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: