दोस्तों इससे पहले वाली पोस्ट में हम
ने ये देखा था की इनफॉर्मल
लैटर क्या होता है? उसको किस तरह लिखा जाता है.

तो आज हम यहाँ पर ये जानने वाले है
की, Hindi
informal letter writing topics दिए जाते है.
इस प्रकार के टॉपिक्स आपको अपनी
स्कूल एग्जाम, या अन्य एग्जाम जहा पर इनफॉर्मल लैटर लिखने को कहा जाता है, वहा
पूछे जा सकते है.
Hindi informal letter writing topics
पत्र लिख कर अपने मित्र को वाद विवाद
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई दे.
अपनी बीमार मां के लिए पत्र उसे
स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ के लिए पत्र लिखे ......
जन्मदिन पर मामाजी द्वारा भेजे उपहार
के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए...
पिता से धन के लिए आग्रह करते हुए
पत्र ..
परीक्षा में पास होने पर मित्र को
बधाई पत्र .....
जन्मदिन पर मित्र को आमंत्रित करने
के लिए पत्र .......
माता पिता की खुशहाली जानने हेतु
पत्र......
शादी समारोह पर अपने दोस्त को आमंत्रित करने हेतु पत्र लिखिए.
निचे आपको एक इनफॉर्मल लैटर का
फॉर्मेट दिया गया है, जिसमे आपको अपनी शादी पर अपने दोस्त को आमंत्रित करना है.
अपना नाम ,
गाँधी नगर ,
गुजरात.
डेट : 24
जून 2018
मेरे प्रिय मित्र श्री मोरे और
श्रीमती मोरे, जी 1 जुलाई, 2018 मै अपनी शादी के विवाह समारोह के लिए
आपको सौहार्दपूर्वक आमंत्रित करता
हु.
समय: 08.00 पीएम
स्थान: होटल सोमू,
गाँधी नगर,
गुजरात.
तुम्हारा प्यारा दोस्त,
............
अगर आपके पास इसी प्रकार का कोई
इनफॉर्मल लैटर का कोई टॉपिक है, तो हमे निचे कमेंट करे, ताकि हम उस टॉपिक को हमारी
इस पोस्ट में शामिल कर सके.
0 Comments: