Ebay क्या है? Ebay Account Kaise Banaye


What is eaby, how to create ebay account. दोस्तों क्या आप ebay वेबसाइट के बारे में जानते है?
अगर नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे है, की ebay क्या है? ebay की वेबसाइट पर अपना अकाउंट कैसे बनाया जाता है?

Ebay kya hai?

eBay Inc. एक multinational e-commerce corporation है जो San Jose, California है. eBay पर हमे consumer-to-consumer and business-to-consumer sales कर सकते है.
जिसका मतलब है, हम यहाँ से चीज़े खरीद सकते है और अपनी खुद की चीज़े यहाँ पर बेच भी सकते है.
इबे का Founder: Pierre Omidyar है. तो वही अभी इसके सीईओ है, डेविन वेनिग.

eBay से ऑनलाइन शौपिंग कर सकते है, और जरुरी चीज़े जैसे mobiles, laptop, एक्सेसरीज खरदी सकते है. इंडिया में eBay.in यह वेबसाइट है, जहा से हम ऑनलाइन शौपिंग कर सकते है. तो चलिए हम आपको बता देते है, की इसपर अकाउंट कैसे बनाया जाता है.

eBay से कोण कोण सी चीज़े खरीद और बेच सकते है?

Mobile & Accessories
Mobiles, cases, covers, earphones, power banks etc.
Laptops and tablets
Printers, scanners, printer inks, Mouse, Keyboard etc.
Fashion
Shoes, bags, jewelries etc.
Home & Living
Fans, refrigerator other home equipment.
Cameras
Televisions
LCD, LED etc.
Health & Beauty


All Electronics:
Hard disk, memory card, hard disk, software and antivirus and many more


Ebay Account Kaise Banaye-ebay पर अकाउंट कैसे बनाए:

तो चलिए हम आपको स्टेप –स्टेप गाइड करते है, की इस पर अपना खाता कैसे बनाया जाता है.

स्टेप 1:
सबसे पहले यहाँ से ebay की वेबसाइट को गूगल क्रोम में ओपन करे.

स्टेप 2:
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको bell का आइकॉन है, उसपर क्लिक करना है.
ebay kya hai
eBay Registration/SignUp

स्टेप 3:
उसके बाद आपको register पर क्लिक करना है.रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपको अपना पहला और लास्ट नेम डालना है, निचे अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालकर Register पर क्लिक कर दे.
ebay par account kasie banaye
eBay Account Creation

अब रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपके ईमेल को ओपन करे. उसमे ebay की तरफ से वेरिफिकेशन का मेल आया होगा, उसमे वेरिफिकेशन की लिंक होगी उसपर क्लिक करे.

स्टेप 4:
क्लिक करने के बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से बन गया है, अब ebay पे signin कर ले. और अपनी प्रोफाइल में जाकर अपना एड्रेस ऐड कर दे.
क्यों की जभ भी आप कोई चीज़ ebay से खरीदेंगे तो आपको उस एड्रेस का इस्तमाल करना होता है.
तो इस प्रकार हम ebay की वेबसाइट पर अपना खाता बना सकते है.

eBay Payment Methods: ebay पर पेमेंट किस प्रकार कर सकते है?

जभ भी आप यहाँ से कोई चीज़ खरीदते है, तो आप निचे दिए पेमेंट मेथड से पेमेंट कर सकते है.
Online Payment Methods (PaisaPay)
Online Bank Transfer
Credit Card
Debit Card
Cash Card
Mobile Payment (IMPS/Airtel Money)
Wallets (PhonePe, Paytm, Airtel Money, Oxigen)

अगर आप कोई बड़ी चीज़ यहाँ से खरीदते है, तो आपको COD (काश ऑन डिलीवरी) का आप्शन दिया जाता है.
याने इसका मतलब है, जब आपको वो चीज़ मिल जाएगी तभी आपको आपको पेमेंट करना है.
अगर आपको मन में कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट में हम से शेयर कर सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: