कंप्यूटर में जो हार्डवेयर parts होते है, कंप्यूटर हार्डवेयर पार्ट्स, उनके बारे में आज हम जानते है. कंप्यूटर में कई सरे हार्डवेयर parts होते है.
तो इन parts के
बारे में हमे बेसिक जानकारी होनी चाहिए ताकी कभी कोई प्रॉब्लम हो तो हमे वो पता
चले.
कभी कभी
कंप्यूटर में हार्डवेयर parts टिक तरह से प्लग इन न होने के कारण हमारा कंप्यूटर
स्टार्ट नहीं होता है. लेकिन अगर हमे हार्डवेयर parts के बारे में ठीक तरह से
जानकारी हो तो हम उस प्रॉब्लम को solve कर सकते है.
कंप्यूटर हार्डवेयर parts की जानकरी :hardware in hindi, hardware hindi
Computer क्या
है?
कंप्यूटर ये
एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसके हेल्प से हम डेटा पर काम करते है और कंप्यूटर
आउटपुट devices की मदद से वो processed डेटा हमे देता है.
Hardware Parts किसे कहते है?
हार्डवेयर
याने हम जिस चीज़ को टच कर सकते है. उसको हार्डवेयर कहा जाता है. example के तौर पर
माउस, कीबोर्ड, etc.
हार्डवेयर parts :
१. मॉनिटर
2. CPU
३. हार्ड
डिस्क
४. RAM
5. CD/ DVD Drive
6. Mother
Board
७. Peripheral
devices
# १. मॉनिटर:
मॉनिटर को visual
display unit कहा जाता है. इसका मेन purpose होता है हमे आउटपुट दिखाना. इमेज,
वीडियोस, को display करने का काम मॉनिटर का होता है. मॉनिटर पर जो इमेज दिखाई देती
है वो पिक्सेल में होती है.
मॉनिटर हमे
अलग अगल screen के मिलते है. हम अपने हिसाब से बजार से इसको खरीद सकते है.
मॉनिटर के
टाइप्स:
१. CRT (Cathode Ray Tube):
इस प्रकार के
मॉनिटर पुराने जमाने में ज्यादातर use होते थे. इसका साइज़ बहुत ही बड़ा होता था. इसमें
कैथोड रे टयूब का use किया होता था. इस तरह की मॉनिटर को power supply ज्यादा लगता
था.
2. LCD (Liquid Crystal Display)
LCD टाइप में
मॉनिटर अभी use किये जाते है. आज हमे LCD टाइप की screen हर जगह देखने को मिलते है
जैसे लैपटॉप में, कंप्यूटर में etc.
इसको crt
मॉनिटर की तुलना में power बहुत ही कम लगती है.
३. LED (Light Emitting Diode)
लाइट
एम्मिटिंग डायोड LED ये एक न्यू टेक्नोलॉजी है. ये भी LCD की तरह ही होते है.
# 2. CPU (Central Processing Unit):
कंप्यूटर का
सबसे important हार्डवेयर पार्ट याने cpu. इसको कंप्यूटर का ब्रेन भी कहा जाता है.
cpu को ही mircoprocessor या processor कहा जाता है. सुच में देखा जाये तो
microprocessor ये एक पार्ट होता है जो motherboard पर होता है.
CPU का मैं
काम होता है कंप्यूटर में जो डाटा होता है. उसको नियोजन करना याने डाटा को प्रोसेस
करना, सेव करना etc.
हमारे
कंप्यूटर की स्पीड प्रोसेसर पर depend होती है. इसलिए जब भी हम कोई न्यू लैपटॉप, कंप्यूटर
खरीदने जाते है तब हमे सबसे नया प्रोसेसर चुनना होता है.
Intel
microprocessor बनाने वाली सबसे पोपुलर कंपनी है.
Microprocessor
के वर्शन :
Dual Core
Core2due
Core2qurd
i3
Processor
i5
Processor
i7 Processor (latest)
# ३. हार्ड
डिस्क (HDD )
हार्ड डिस्क
ये एक मेमरी डिवाइस है. जैसे हमारे मोबाइल में डाटा सेव करने के लिए मेमोरी
कार्ड होते है वैसे ही कंप्यूटर में डाटा सेव करने के लिए हार्ड डिस्क का use
होता है.
हार्ड डिस्क
एक सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस है. हम इसमें जो डाटा सेव करते है वो डाटा
परमनेंटली सेव हो जाता है.
हार्ड डिस्क
की कीमत उसके स्पेस पे depend होती है. याने पुराने ज़माने में लोग 150 GB की हार्ड
डिस्क use करते थे. लेकिन आज 500 GB से लेकर 2 TB तक ही हार्ड डिस्क बाजार में मिल
जाती है.
हार्ड डिस्क 2
प्रकार की होती है.
१. Internal
HDD
जो
motherboard पे होती है.
2. External
HDD
हम इसको USB
Port के throughकंप्यूटर को कनेक्ट कर सकते है.
# ४. RAM (Random Access Memory):
Computer हार्डवेयर में आने वाला ये भी एक important पार्ट है. RAM पर हम जो डाटा
प्रोसस कर रहे होते है वो डाटा होता है. और सभी running application भी RAM पर ही
रन होते है. इसलिए कंप्यूटर में जितनी
ज्यादा RAM हो उनता ज्यादा फ़ास्ट हमारा कंप्यूटर वर्क करेगा.
बजार में हमे 1GB, 2GB, 4GB इस तरह की range में RAM मिल जाती है.
# 5. CD/ DVD Drive
जब हमे
कंप्यूटर में CD या DVD डालनी पड़ती है तब हमारे कंप्यूटर में CD/ DVD Drive होना जरुरी है. इसके जरीए हम CD/
DVD में कोई भी सॉफ्टवेर डाल सकते है, या उससे कॉपी कर सकते है.
एक कंप्यूटर
से दुसरे कंप्यूटर में सॉफ्टवेर लेन देन करने के लिए CD , DVD का प्रयोग किया जाता
है.
ये भी हमे इंटरनल,
एक्सटर्नल इन दोनों टाइप में मिल जाता है.
# 6.
Motherboard
motherboard को मेन बोर्ड भी कहा जाता है. जैसे
हम अपने कबर्ड में अपने अपने कपडे रखते है उसी motherboard पर भी कंप्यूटर के सभी
parts कनेक्ट किए जाते है.
motherboard
पर कई तरह की चिप्स, कनेक्ट होती है, अलग अलग तरह की buses होती है जैसे data bus,
address bus etc.
Popular
Manufactures:
Intel
ASUS
Biostar
Gigabyte
# ७.
Peripheral devices
जिन devices
को हम कंप्यूटर को कनेक्ट, या रिमूव कर सकते है, उसको peripheral devices कहा जाता
है.
इसमें हम
Mouse, Keyboard, को peripheral डिवाइस कह सकते है.
१. माउस :
माउस ये एक
इनपुट डिवाइस है. जिसकी हेल्प से हम कंप्यूटर को इनपुट दे सकते है.
2. कीबोर्ड :
माउस भी इनपुट
डिवाइस है जिसके मदद से हम कंप्यूटर को डाटा provide करते है.
हमे मार्केट
में ३ टाइप के माउस, और कीबोर्ड देखने को मिलते है.
1. PS2 Keyboard/
Mouse
2. USB Keyboard/
Mouse
3. Wireless Keyboard/
Mouse
तो दोस्तों ये
होगई कंप्यूटर हार्डवेयर hardware in hindi, hardware hindi के बारे में कुछ बेसिक जानकारी. अब आपको हार्डवेयर के
बारे में अच्छी तरह से समज आ गए होंगे.
इसके अलावा भी
कंप्यूटर में अलग अलग हार्डवेयर parts होते है लेकिन ऊपर जो दिए गए है वो मेन
parts है.
आपको ये पोस्ट
कैसी लगी कमेंट में जरुर बताए.
0 Comments: