अपने Name की Image, wallpaper कैसे बनाए


हेल्लो, दोस्तों आज हम जानते है की कैसे अपने name की इमेज, वॉलपेपर या फिर पोस्टर बनाया जाता  है.

Apne Name Ki Image Kaise Banaye

आपने Facebook , whats app पे कई लोगो को अपनी name की फोटो अपलोड करते देखा होगा. कई लोगो अपने whats app पे अपने name का tattoo, बनाकर अपलोड करते है. एसा करके हम अपने friends को इम्प्रेस कर सकते है.

तो चलिए जानते है की अपने name का logo, tattoo, friendship message, bras-let पे अपना नाम कैसे बनाए.

Free में अपने name की इमेज कैसे बनाए?

मै आपको यहाँ पे ३ वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हु. जहा से हम फ्री में इमेज बना सकते है.

१. PhotoFuniya

ये बिलकुल फ्री और बहुत ही पोपुलर वेबसाइट है. इस साईट पे हम अपना खुद का फोटो अपलोड करके बहुत सरे अच्छे पिक्चर बना सकते है.
मै खुद ये साईट use करता हु. हम यहाँ से Hollywood movies के poster में अपनी खुद की फोटो लगा सकते है. तो चलिए जानते है की कैसे इस साईट पे फोटो बनाते है.

Step १:
सबसे पहले वेबसाइट https://photofunia.com/ पे चले जाये. फिर राईट साइड से आपको जो Effect पसंद है जिसपर हमे अपनी फोटो लगनी है वो select करे.

Step 2 :
Choose Photo का आप्शन होगा उसपे क्लिक करे.
Step ३ :
Upload from pc पे क्लिक करे और अपनी खुद की फोटो सेलेक्ट करे.

Step ४ :
फोटो को Crop करे. और Go पे क्लिक करे.

Step 5  :
४-5 सेकंद तक वेट करो अब अपनी इमेज  जिस format में चाहते है डाउनलोड कर ले.
मैंने निचे एक इमेज बनाई है आप देख सकते है.

Cat with Name


2. Mynamepics

ये बही एक बढिया वेबसाइट है. इस साईट पे हमे बहुत सारी category  जैसे birthday,  anniversary, friendship, kids cake, tattoo, etc. मिल जाते है. जिसपे हम अपना name लगा कर use डाउनलोड कर सकते है.
आप इसका app एंड्राइड मोबाइल पर भी use कर सकते है.

Step १ :
यहाँ से वेबसाइट पे चले जाये. http://www.mynamepics.in/

Step 2 :
अब कोई भी category सेलेक्ट करे. मैंने tattoo सेलेक्ट की है.

Step ३:
अब जिस इमेज में अपना name डालना वो सेलेक्ट करे और His/Her name Here में अपना name डाले और Create card पे क्लिक करे.

Step ४:
अब थोडा वेट करे. अब आप इमेज डाउनलोड कर सकते है. मैंने निचे 2 tattoo बनाए है आप निचे देख सकते है.
Tattoo1

Tattoo2

Braslet

३. Write name on image

ये साईट खास उन लोगो के लिए है. जो किसी को birthday, फ्रेंडशिप, रक्षा बंधन, जैसे तोहार की wishes इमेज के जरिये देना चाहते है.
हमे यहाँ पे allready क्रिएटेड इमेज मिलती है जिसपे हम अपने या अपने दोस्त का name डाल सकते है.
www.writenameonimage.com यहाँ से वेबसाइट पे चले जाये. category सेलेक्ट करे. अपना name उस मे डाले. और डाउनलोड कर ले.
इस तरह हम ऊपर दी गयी किसी भी वेबसाइट से अपने name, की फोटो बना सकते है. और facebook, whatsapp पे share कर के अपने दोस्तों को इम्प्रेस कर सकते है.
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ facebook, पे जरुर share करे.

हमारे लेटेस्ट updates पाने के लिए सब्सक्राइब जरुर करे.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: