हेल्लो, दोस्तों आज हम जानते है की कैसे अपने name की इमेज, वॉलपेपर या फिर पोस्टर बनाया जाता है.
आपने Facebook
, whats app पे कई लोगो को अपनी name की फोटो अपलोड करते देखा होगा. कई लोगो अपने
whats app पे अपने name का tattoo, बनाकर अपलोड करते है. एसा करके हम अपने friends
को इम्प्रेस कर सकते है.
तो चलिए जानते
है की अपने name का logo, tattoo, friendship message, bras-let पे अपना नाम कैसे
बनाए.
Free में अपने name की इमेज कैसे बनाए?
मै आपको यहाँ
पे ३ वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हु. जहा से हम फ्री में इमेज बना सकते है.
१. PhotoFuniya
ये बिलकुल
फ्री और बहुत ही पोपुलर वेबसाइट है. इस साईट पे हम अपना खुद का फोटो अपलोड करके
बहुत सरे अच्छे पिक्चर बना सकते है.
मै खुद ये
साईट use करता हु. हम यहाँ से Hollywood movies के poster में अपनी खुद की फोटो लगा
सकते है. तो चलिए जानते है की कैसे इस साईट पे फोटो बनाते है.
Step १:
सबसे पहले
वेबसाइट https://photofunia.com/ पे चले जाये. फिर राईट साइड से आपको जो Effect पसंद
है जिसपर हमे अपनी फोटो लगनी है वो select करे.
Step 2 :
Choose Photo का आप्शन होगा उसपे क्लिक करे.
Step ३ :
Upload from pc पे क्लिक करे और अपनी खुद की फोटो सेलेक्ट करे.
Step ४ :
फोटो को Crop करे. और Go पे क्लिक करे.
Step 5 :
४-5 सेकंद तक
वेट करो अब अपनी इमेज जिस format में
चाहते है डाउनलोड कर ले.
मैंने निचे एक
इमेज बनाई है आप देख सकते है.
2. Mynamepics
ये बही एक बढिया
वेबसाइट है. इस साईट पे हमे बहुत सारी category जैसे birthday, anniversary, friendship, kids cake, tattoo,
etc. मिल जाते है. जिसपे हम अपना name लगा कर use
डाउनलोड कर सकते है.
आप इसका app एंड्राइड
मोबाइल पर भी use कर सकते है.
Step १ :
यहाँ से
वेबसाइट पे चले जाये. http://www.mynamepics.in/
Step 2 :
अब कोई भी
category सेलेक्ट करे. मैंने tattoo सेलेक्ट की है.
Step ३:
अब जिस इमेज
में अपना name डालना वो सेलेक्ट करे और His/Her name Here में अपना name डाले और Create
card पे क्लिक करे.
Step ४:
अब थोडा वेट
करे. अब आप इमेज डाउनलोड कर सकते है. मैंने निचे 2 tattoo बनाए है आप निचे देख
सकते है.
३. Write name on image
ये साईट खास
उन लोगो के लिए है. जो किसी को birthday, फ्रेंडशिप, रक्षा बंधन, जैसे तोहार की
wishes इमेज के जरिये देना चाहते है.
हमे यहाँ पे
allready क्रिएटेड इमेज मिलती है जिसपे हम अपने या अपने दोस्त का name डाल सकते
है.
www.writenameonimage.com यहाँ से वेबसाइट पे चले जाये. category सेलेक्ट करे. अपना name उस मे
डाले. और डाउनलोड कर ले.
अगर आपको ये
पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ facebook, पे जरुर share करे.
हमारे लेटेस्ट
updates पाने के लिए सब्सक्राइब जरुर करे.
0 Comments: