हेल्लो,
दोस्तों क्या आप online courses with free Certification के बारे में सोच रहे है, तो आपको ये पोस्ट जरुर रीड करनी पड़ेगी.
आज के इस
इन्टरनेट की दुनिया में घर पर बैठकर जो चाहे वो सिख सकते है. अपनी मर्ज़ी से जो
सब्जेक्ट पसंद हो उसमे सर्टिफिकेशन कर सकते है. हमे कोई भी चीज़ सिखने के लिए colleges, university में
जाना पड़ता है.
मगर आज internet
ने दुनिया को इतना नजदीक लाके बिठा दिया है की हम घर बैठकर किसी भी university, college
के courses कर सकते है.
Free Online Certification
सोलो लर्न एक
एसी वेबसाइट , है जहा से हम फ्री में कोर्स
सिख सकते है, और कोर्स पूरा करने पर आपको फ्री सर्टिफिकेट मिल जाता है. मैंने निचे
उसका screen शॉट दिखाया है.
सोलो लर्न का android
application भी available है जिसे डाउनलोड करके भी आप use कर सकते है. या फिर आप ऑनलाइन
भी सिख सकते है.
इस साईट पे कौन कौन से सर्टिफिकेशन available है?
C ++ Tutorial:
यहाँ पे आपको
C++ का बेसिक से लेकर advanced तक टुटोरिअल मिलेगा. और साथ में quiz होते है जीने
हमे solve करना होता है.
टोटल ८२ लेसन
है, और ३४३ quiz है.
Java Tutorial
:
object
oriented language है जिसके बारे में आपको यहाँ पे सिखाने को मिलता है.
टोटल ७० लेसन है, और १५२ quiz है.
Python ३
Tutorial :
Python आज की
लेटेस्ट और डिमांडिंग language है. जीसके बारे में हमे यहाँ पे सिखने कको मिलता
है.
टोटल ९२ लेसन है, और २७६ quiz है.
Java Script
Basic:
वेबसाइट बनाने
के लिए जावा स्क्रिप्ट का बहुत बड़ा इम्पोर्टेंस है.
टोटल ४८ लेसन है, और १४२ quiz है.
PHP Tutorial:
अगर आप
dynamic वेबसाइट बनाने चाहते है तो आपको PHP जरुर सिखानी चाहिए.
टोटल ४७ लेसन है, और १०० quiz है.
C# Tutorial :
C# शार्प
प्रोग्रामिंग language सिखने के लिए इस साईट पे आपको बहुत अच्छा मौका है.
टोटल ६९ लेसन
है, और १99 quiz है.
Swift Fundamental
:
टोटल ५३ लेसन
है, और १६८ quiz है.
HTML
Fundamental :
html webdesign
की बेसिक language है
टोटल ३८ लेसन
है, और ११९ quiz है.
CSS Fundamental
:
cascading
style sheet से हम वेबसाइट का लुक, डिजाईन चेंज कर सकते है.
टोटल ७१ लेसन
है, और १७५ quiz है.
SQL Fundamental :
Structured
Query Language जिसकी हेल्प से हम डेटाबेस को manage कर सकते है.
टोटल २७ लेसन
है, और १०४ quiz है.
Course कैसे सीखे & Certificate कब मिलेगा:
अगर आप को ऊपर
दिए गए किसी भी सब्जेक्ट में सर्टिफिकेशन करना है तो आप निचे दी गयी स्टेप को फॉलो
करे:
Step १:
sololearn.com
वेबसाइट पे चले जाए
Step 2 :
Sign In पे
क्लिक करे. अब आपको अपना name , email id
और password डालकर sign up होना है.
Step ३ :
sign up हो
जाने के बाद अपने अकाउंट में sign in करे. अब courses पे क्लिक करे.
आपको जिस में
सर्टिफिकेशन करना है वो कोर्स चुन ले.
Step ४ :
अब आपको कोर्स
करते समय आपको दिए गए quiz के answer देने पड़ते है. जैसे जैसे आप दिए गए lesson
complete करते जायंगे जैसे ही आपका पूरा tutorial complete हो जाएगा आपको लास्ट में सर्टिफिकेट मिल जायेगा.
Step 5 :
लास्ट में आप
सर्टिफिकेट image and pdf दोनों format में डाउनलोड कर सकते है.
तो इस तरह
बिलकुल फ्री में हम ऊपर दिए गए किसी भी प्रोग्रामिंग language में फ्री में
सर्टिफिकेशन कर सकते है.
Solo Learn से
रिलेटेड कुछ FAQ :
१. क्या ये
बिलकुल फ्री है.
-> हां ये
बिलकुल फ्री है.
2. कौन कौन
ज्वाइन कर सकता है ये साईट?
-> इसके
लिए कोई criteria नहीं है कोई भी यूजर इसको ज्वाइन कर सकते है.
अगर आपके मन
में कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट में जरुर बताए.
ye certificate job me use ho sakta hai kya?
ReplyDelete@ Anuj,
DeleteAap sirf sikhane ke liye istmaal kar sakate hai aur chaho to job ke liye bhi dikha sakate hai, lekin online certification ka itna kuch effect nahi padega.
Kya ye certificate kisi university ya collage se sambandh rakhata h
ReplyDelete@Har Narayan,
DeleteJi nahi, ye sirf humari self study ke liye hai.