आज हम जानते
है, की ब्लॉग और ब्लॉगर किसे कहा जाता है. आपने कई बार इन्टरनेट, पर या लोगो से
सुना होगा की मेरा एक खुद का ब्लॉग, है, मै एक ब्लॉगर हु.
तो जो लोग इन
चीजों से अंजान है, की ब्लॉग क्या होता है. इसको कैसे बनाया जाता है, इसके जरिए
लोग पैसे कैसे कमाते है, उनको इस पोस्ट में उसका answer मिल जायेगा.
आज हर कोई इन्टरनेट
का इस्तमाल अपने, मोबाइल में कंप्यूटर में कर रहा है. किसी भी चीज़ में अगर हमे
दिक्कत आती है, तो हम उसको इन्टरनेट पर सर्च करते है. तो वो जो इनफार्मेशन होती
है, वो ज्यादातर ब्लॉगर ही इन्टरनेट पर डालते है.
What is blog? ब्लॉग क्या है?
ब्लॉग एक weblog
का शोर्टफॉर्म है. ब्लॉग याने एक वेबसाइट, वेबपोर्टल है, जिसपे हम अपने पर्सनल
विचार, अपना knowledge, शेयर कर सकते है.
ब्लॉग एक
वेबसाइट होती है, जिसपर हम अपने विचार प्रकट करते है, और इसको डेली अपडेट करते
रहते है. इसको एक अकेला वक्ती या फिर ग्रुप बनाकर मैनेज किया जा सकता है.
What is Blogging ? ब्लॉग्गिंग क्या है:
ब्लॉग्गिंग
टर्म ब्लॉग से ही बनी है. ब्लॉग को मैनेज करने के लिए हम जो स्किल, जो तकनीक का उपयोग
करते है, उसको ब्लॉग्गिंग कहा जाता है.
इसमें आम तौर
पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, पोस्ट को लिखना और पोस्ट करना, सोशल मीडिया पर शेयर
करना, ब्लॉग को अच्छे से डिजाईन करना इन तकनीक का उपयोग किया जाता है.
अगर आपको एक अच्छा
ब्लॉग बनाना है तो आपको पहले एक अच्छा और यूनिक राइटर बनना पड़ेगा.
ब्लॉग को सर्च
इंजन में लाने के लिए जो रूल्स और रेगुलेशन बनाने गए है, उनको भी फॉलो करना पड़ता
है.
Who is Blogger ? ब्लॉगर कौन होता है :
जो वक्ती या
टीम ब्लॉग को मैनेज करता है, उसको ब्लॉगर कहा जाता है. इसमें ब्लॉग से रिलेटेड सभी
टेक्निकल knowledge होता है, उसको professional blogger कहा जाता है.
Which is
best topic for blog? ब्लॉग के लिए कौन सा टॉपिक सही रहेगा:
ब्लॉग बनाने
के लिए कौन सा टॉपिक अच्छा रहेगा. या फिर ब्लॉग पर कौन सा टॉपिक हम शेयर कर सकते
है.
आप का जिस
टॉपिक में इंटरेस्ट है, और आप जिस टॉपिक में एक्सपर्ट है, उसी टॉपिक पर ब्लॉग बना
सकते है.
अगर आप अच्छे
कुक है तो कुकिंग से रिलेटेड ब्लॉग बना सकते है.
आपके पास computer
science, प्रोग्रामिंग का knowledge है तो आप उससे रिलेटेड ब्लॉग बना
सकते है.
ब्लॉग किसी भी टॉपिक पर बनाया जा सकता है, जैसे technology, वेब डिजाईन, computer knowledge, blogging guide एसे किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग बना सकते है.
How
Much Investment is needed to start blog? ब्लॉग बनाने के लिए कितना खर्च होगा:
ब्लॉग start
करने में कितना खर्च होगा ये सवाल हमारे मन में आएगा.
ब्लॉग बनाते
समय हम दो चीजों पर ध्यान देना होता है.
1.डोमेन नेम
2.होस्टिंग
1. अगर आप
blogging में करियर बनाना चाहते है, या बिज़नस को पुरे वर्ल्ड में पहुचना चाहते है
तो आपको ब्लॉग के लिए डोमेन लेना पड़ता है.
.com डोमेन
हमे रु.600 में एक वर्ष के लिए मिल जाता है. और अगर ऑफर चल रही है तो godaddy जैसी
साईट से रु.99 में भी डोमेन मिल जाता है.
2. अगर आप
वर्डप्रेस पर ब्लॉग बना रहे है तो आपको होस्टिंग के लिए भी खर्च करना पड़ता है.
होस्टिंग के
अलग अलग प्लान होते है. जिसमे से आप शुरवात में बेबी प्लान ले सकते है.
Also Read: ब्लॉग बनाने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म
Difference
between Blog & Website? वेबसाइट, ब्लॉग
में फर्क
ब्लॉग और
वेबसाइट में क्या फर्क होता है.
ब्लॉग को कोई
भी वक्ती जिसे टेक्निकल knowledge नहीं है, वो भी बना और ऑपरेट कर सकते है.
लेकिन वेबसाइट
बनाने के लिए हमे programming language, coding, इनका technical knowledge होना
जरुरी है. वेबसाइट किसी खास मकसत के लिय बनायीं जाती है.
Can
Make Money From blogging? क्या ब्लॉग के जरिए पैसे कमाए जा सकते है:
ब्लॉग से पैसे
कमाना मुमकिन है, लेकिन इसके लिए हमे इसका knowledge होना जरुरी है.
ब्लॉग पर हम google ad-sense और एफिलिएटेड मार्केटिंग के जरिए
पैसे कमा सकते है.
तो अब आपको
समज आ गया होगा की ब्लॉग क्या होता है? ब्लॉगर किसे कहा जाता है? ब्लॉग के जरिए पैसे
कमा सकते है या नहीं?
0 Comments: