Function, Toggle Keys क्या होती है? इनका इस्तमाल कैसे किया जाता है ?

फंक्शन कीस और टॉगल कीस क्या होती है, और इनका use क्या होता है, आज इस पोस्ट में हम जानते है.

Function aur Toggle Keys Kya hoti hai

हम अपने वर्क को जल्दी कम्पलीट करने के लिए कीबोर्ड के कई शॉर्टकट का use करते है.
और हम ये भी जानते है, की अलग अलग शॉर्टकट कीस का काम अलग अलग है. और उसी में फंक्शन और टॉगल कीस का भी समावेश होता है.

फंक्शन कीस क्या है?

फंक्शन याने काम याने computer कीबोर्ड में एसी कीस को डिजाईन किया गया है, जिनका use किसी स्पेशल वर्क को कम्पलीट करने के लिए होता है.
कीबोर्ड पर जो F1 – F12 इन कीस को फंक्शन कीस कहा जाता है.

F1: इनमे से कुछ कीस को universal key कहा जाता है, जिसमे F1 को universal help के लिए use की जाती है.

F2:
अगर किसी फाइल फोल्डर का नाम change करना है, तो उसको सेलेक्ट करे और F2 प्रेस करे.



F3:
अगर आप इन्टरनेट पर कुछ चीज़ find करना चाहते है, तो F3 प्रेस करे, आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा उसमे आपको जो सर्च करना हो वो डाले.

F4:
इस फंक्शन key को हम कॉम्बिनेशन में use करते है. ALT+F4 key प्रेस करने पर हमारा जो भी प्रोग्राम, शुरू होता है, वो क्लोज हो जायेगा. और साथ में हम ALT+F4 से computer को शटडाउन भी कर सकते है.

F5:
computer या ब्राउज़र को रिफ्रेश करने के लिए इसका use होता है.
तो उसी प्रकार जो बाकि की फंक्शन कीस है, उनका भी उपयोग अगल अगल application में किया जाता है.


टॉगल कीस क्या है?

कीबोर्ड पर जिन कीस को on या off किया जा सकता है, उनको टॉगल कीस कहा जाता है. याने कीबोर्ड पर Caps Lock, Num Lock, Scroll Lock इनको टॉगल कीस कहा जाता है.

Caps Lock:
इसको on करते है, हम जो भी टाइप करेंगे वो सभी कैपिटल लैटर में टाइप होगा.

Num Lock:
इसके जरिए हमे जो अलग से नुमेरिक कीस दी है, उसको हम use कर सकते है.



Scroll Lock:
स्क्रॉल लॉक on करने के बाद हम माउस व्हील से पेज में up डाउन कर सकते है.

Also Read:

Computer, Internet, Blogging, Make Money Se रिलेटेड किसी भी प्रॉब्लम का solution पाने के लिए Facebook group जरुर ज्वाइन करे.



Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: