हेल्लो, blogger
आज हम इस पोस्ट में जानते है की blog sitemap को google search
console में कैसे submit किया जाता है.
ब्लॉग के लिए XML sitemap बनाकर उसको google search console में कैसे सबमिट किया जाता है. Sitemap को सबमिट करने की पूरी प्रोसीजर आपको यहाँ पर बताई गयी है.

जब हम new
blog बना लेते है तो हर कोई इसी प्रॉब्लम में होता है की मेरी blog post
search engine में क्यों नहीं आ रही है. तो इसका reason यही हैं, की हमे ब्लॉग
बनाने के बाद उसकी कुछ बेसिक SEO setting करनी होती है, जिसमे से एक ये है,
ब्लॉग का sitemap बनाकर उसको search console में submit करना.
ब्लॉग sitemap
को गूगल search console में submit करने से पहले आपको search console में साईट को verify
करना पड़ता है, उसके बाद हम sitemap submit कर सकते है.
Google Webmaster/ Search console क्या है?
अगर आप ने अभी अभी ब्लॉग स्टार्ट किया है तो मै
आपको ये जानना जरुरी होता है की आखिर search console क्या है. गूगल search console
को ही पहले गूगल webmaster कहा जाता था.
इसका मेन वर्क
ये होता ही की जो साईट हमे इसमें submit की उन सब साईट के url को crawl
करना और उसको search engine में index करना.
simple भाषा
में कहा जाये तो जो हम ब्लॉग पर पोस्ट डालते है उनको google में शो करने का काम
search console का होता है.
अगर हम अपना
ब्लॉग search console में submit नहीं करते है तो हमारा जो ब्लॉग है उसको search
engine में शो होने में काफी टाइम लगता है, इसलिए गूगल को पता चले की हमने ब्लॉग
बनाया है, और उसपर हम किस तरह की पोस्ट डाल रहे है.
Blogger Sitemap क्या होता है?
ब्लॉग sitemap
याने एक XML (Extensible Markup Language)फाइल होती है. जहा पे हमारे पुरे ब्लॉग पोस्ट का url
होता है.
और इसी
sitemap से ही गूगल हमारे पोस्ट को crawl और index करता है.
इसके जरिये
गूगल को हमारे old, new इन सभी पोस्ट के बारे में पता चलता है.
अगर आप ऑनलाइन
sitemap नहीं बनाना चाहते है तो निचे दी गए sitemap को ऐड कर सकते है.
1 To 500 Url Ke Liye:
atom.xml?redirect=false&start-index=1&maxresults=500
501 To 1000 Url Ho to:
atom.xml?redirect=false&start-index=501&maxresults=500
1000 To 1500 Url Ho to:
atom.xml?redirect=false&start-index=1000&maxresults=500
Blogger Sitemap Google Search Console में कैसे ऐड करे:
1. मै ये मान
के चल रहा हु की पहले से ही search console में आपका अकाउंट है. और उमसे आपने अपनी
साईट ऐड की है.
2. अब google search console पे जाये और sign in कर ले.
3. अब आपका जो
ब्लॉग जी की all-ready ऐड किया हुआ है, उसपे क्लिक करे.
4. फिर crawl
पे क्लिक करे.

5. निचे sitemaps
पे क्लिक कर दे.

7. अब sitemap
को ऐड करे और submit पे क्लिक करे.

submit करने पर
वो कुछ समय की लिए पेंडिंग दिखाई देगा. लेकिन थोड़े ही समय में आपका sitemap
successfully submit हो जायेगा.
अब आगे से जब
भी आप कोई न्यू पोस्ट ब्लॉग पे डालेंगे तो गूगल automatically उस पोस्ट को crawl
और index करेगा.
तो अब आप समज
गए होंगे की google search console जिसे पहले webmaster कहा जाता था, उसमे ब्लॉग
sitemap कैसे submit किया जाता है.
अगर आपके इस
स्टेप में कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो आप कमेंट में जरुर बताये.
0 Comments: