Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में computer का name कैसे change करे

हेल्लो, रीडर आज हम जानते है, की computer का नेम कैसे change किया जता है.

computer में जो नेम होता है, वो नेटवर्किंग में यूनिक होता है, ताकी जब हम हमारा  computer नेटवर्किंग में use करेंगे तब हमे easy understand और identify करने में दिक्कत न हो.
जब हम कही कॉलेज लैब, में या फिर ऑफिस में PC use करते है, तब डाटा को नेटवर्किंग के जरिए शेयर करने के लिए हमे हमारे pc का नेम मालूम होना जरूरी होता है. इसलिए हमे अपने computer को easy और सिंपल नेम देना होता है, ताकि वो याद रहे.

तो चलिए जानते है, की हमारे computer का नेम कैसे change किया जाता है. मै यहाँ पे विंडोज 7 use कर रहा हु, लेकिन same प्रोसीजर विंडोज 8, 10 के लिए है.

Computer का name कैसे change करे:

आम तौर पर हमे computer name की जरुरत नहीं पड़ती है, लेकिन जब आप computer को नेटवर्किंग में शेयर करना चाहते है, तो name change करना पड़ेगा.

स्टेप 1:
start button पे click करे.  उसके बाद my computer पर right click करे. उसके बाद properties पर click करे.

स्टेप 2:
advance system setting पे click करे.


स्टेप 3:
अब एक विंडो ओपन होगी उसमे computer name tab पे click करे. और निचे change पर click करे.

स्टेप 4:
और एक pop up विंडो ओपन होगी उसमे अपने computer नाम डाले आपको जो भी डालना है, और ओके पे क्लिक करना है.

स्टेप 5:
ओके पे click करते ही एक छोटा सा pop up विंडो ओपन होगा जिसमे ये लिखा होगा की आपका computer रीस्टार्ट होने वाला है, अपनी फाइल को सेव करे और प्रोग्राम को क्लोज कर दे.
जब आपका computer रीस्टार्ट हो जायेगा. तो आपके computer का नाम change गया होगा.


अब अपने computer का न्यू नेम चेक करने के लिए फिर से my computer पे right click करे. और properties पे click करते है, निचे आपको computer name, domain, and work-group setting में computer नेम और डिस्क्रिप्शन दिखाई देगा.


तो इस तरह सिंपल स्टेप को फॉलो करने पर आपके computer का नाम change हो जायेगा.
अब आपको समज आ गया होगा की computer का नेम change करना कितना आसान होता है.
अगर आपको दी गयी किसी भी स्टेप में कोई दिक्कत हो तो आप निचे कमेंट पे पुछ सकते है.

Also Read:

Computer, Internet, Blogging, Make Money Se रिलेटेड किसी भी प्रॉब्लम का solution पाने के लिए Facebook group जरुर ज्वाइन करे.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: