90% से
भी ज्यादा यूजर computer में इन्टरनेट चलाने के लिए google chrome browser का
इस्तमाल करते है. बहुत से लोगो का google chrome browser बहुत स्लो वर्क करता है,
वेबसाइट ओपन होने में काफी वक़्त लगता है.
तो आज
हम जानते है, की कैसे google chrome ब्राउज़र की speed बडाई जा सकती है. किसी भी
ब्राउज़र में इनबिल्ट कुछ Plugin, extension आते है, और इन्टरनेट का इस्तमाल करते
समय हमसे भी कुछ Plugin, extension हो जाते है. ये Plugin, extension हमारे काम के
नहीं होते है, तो इसको हम रिमूव कर के ब्राउज़र की स्पीड बडाई जा सकती है.
Google Chrome की Speed बढ़ाने के लिए 4 Tips
1.
History, Cache, को डिलीट करे:
जब हम
ब्राउज़र में कोई वेबसाइट ओपन करते है, तब उसकी हिस्ट्री और कैश डाटा हमारे ब्राउज़र
में सेव हो जाता है. हम जितनी भी वेबसाइट को विजिट देते है, उनका सारा रिकॉर्ड
हिस्ट्री में सेव हो जाता है.
हम जो
भी चीज़ ब्राउज़र से डाउनलोड करते है, उसकी भी हिस्ट्री सेव हो जाती है. इससे हमारा
ब्राउज़र काफी स्लो वर्क करता है.
इसलिए हमे
हर हफ्ते में एक बार ब्राउज़र की हिस्ट्री क्लियर करनी चाहिए.
इसके
लिए ब्राउज़र के एड्रेस बार में chrome://history/ टाइप करे और enter करे.
जो पेज
ओपन होगा उसमे clear browsing data पर click करे.
अब
न्यू विंडो में
Browsing
history
Download
history
Cookies and
other plugin data
Cached Images
and files
इन को tick
mark और clear browsing data पर click करे
2.
Chrome extension को रिमूव करे:
हमारे
ब्राउज़र में कई तरह के extension होते है, वो इसलिए होते है, की हमे किसी वेबसाइट
पर जाने की जरुरत ना पड़े, या फिर अलग अलग ad blocker, download manager इस तरह के extension
होते है, उसमे से जो हमारे काम के नहीं उनको हमे रिमूव कर देना है.
रिमूव
करने के लिए एड्रेस बार में chrome://extensions/ डाल के enter प्रेस करे.
अब
आपके सामने सभी इनस्टॉल extension दिखाई देंगे. अगर आपको जो extension रिमूव करना
है, उसके सामने delete का जो sign है, इसपर click करना है.
3. Chrome apps को रिमूव करे:
chrome
ब्राउज़र में से हमे जो application होते है, उनको हटा देना है. उसके लिए ब्राउज़र
के एड्रेस बार में chrome://apps/ डाल के enter प्रेस करे.
अब जो
application इनस्टॉल है, उनको एक एक करके रिमूव करना है, उसके लिए उस application
पर right click करना है, फिर Remove from chrome पर click करे.
4. Chrome Plugin को रिमूव करे:
प्लगइन
याने एक प्रकार का application है होता है. जैसे फ़्लैश प्लेयर, पीडीऍफ़ व्यूअर इन
जैसे प्लगइन google chrome के साथ वर्क करते है, जो google chrome की स्पीड को कम
करते रहते है.
हमारी
जरुरत के हिसाब से हम चाहे तो इनको disable भी कर सकते है.
इनको
disable करने के लिए ब्राउज़र के एड्रेस बार में chrome://plugins/ लिख कर enter करना है.
enter
करते ही हमारे सामने जो जो प्लगइन ब्राउज़र में इनस्टॉल होंगे वो दिखाई देंगे.
जो
प्लगइन हमारे काम के नहीं है, उनको सामने disable पर click करे.
इस
प्रकार अगर आप इन दी गई 4 टिप्स को फॉलो करते हो, तो आपका google chrome ब्राउज़र
जरुर फ़ास्ट वर्क करने लगेगा.
Also
read:
अगर
आपको इससे स्मबंदित कुछ प्रॉब्लम, कोई सुजाव हो तो आप कमेंट में बता सकते है.
0 Comments: