Database management system याने DBMS की Definition क्या है, आज हम जानने वाले है.
Data Definition: data is nothing but collection
of facts. डाटा याने अगल अगल चीजों का कलेक्शन होता है, याने इमेज,
विडियो, ऑडियो, टेक्स्ट etc.
Database
: database is
nothing but collection of related data,
डेटाबेस
याने डाटा का कलेक्शन होता है. जिसकी मदद से हम डाटा से useful इनफार्मेशन एक्सेस
कर सके.
उदाहरण:
क्या
कभी आपने सोचा है, की हम फेसबुक, जीमेल, जैसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाते है, तो
हमारी इनफार्मेशन आखिर सेव कहा होती है. हम जो फेसबुक पे विडियो, इमेज अपलोड करते
है, वो कहा जाकर सेव होती है.
तो
इसका जवाब है, हमारी जो भी अकाउंट की इनफार्मेशन होती है, जैसे हमारा, नाम, एड्रेस
etc. वो फेसबुक के database में जाके सेव हो जाती है.
हम जब
भी हमारा फेसबुक अकाउंट log in करते है, तब उसी database की इनफार्मेशन को एक्सेस
किया जाता है. और हम अपने फेसबुक अकाउंट में log in कर पाते है.
Database Management System Definition :
Database
management system save data in such a way which can
used to manipulate, retrieve, update and produce useful information.
database
management सिस्टम एक प्रकार का सॉफ्टवेर होता है, जिसमे हम डाटा को इस प्रकार सेव
करते है, जिसकी मदद से हम डाटा को एडिट, अपडेट, कर सकते है.
Example
of Database:
MS- Access,
SQL, Oracle etc.
Database
Users:
database
यूजर को अलग अलग rights और परमिशन दी जाती है. कई यूजर सिर्फ डाटा को देख सकते है,
तो कई यूजर उस डाटा को एडिट , अपडेट कर सकते है.
1.
Administrator:
ये वो
यूजर होता हिया, जो database को मैनेज करने का काम करता है. इसके पास database के
सभी right, और permission होती है.
2. End
Users:
एंड
यूजर याने हमारे जैसे लोग जो सिर्फ डाटा का use करते है. याने ये जो यूजर होते है,
वो सिर्फ database management सॉफ्टवेर का इस्तमाल करके डाटा को एक्सेस करते है.
सभी database
management system Atomicity, Consistency,
Isolation, and Durability (ACID) प्रॉपर्टीज है.
Database
का इस्तमाल large अमाउंट of डाटा को सेव करने के लिए किया जाता है. और database
management system software का इस्तमाल इसी डाटा पर ऑपरेशन करने के लिए किया जाता
है.
0 Comments: