Windows 7, 8
में Temporary files को disk
cleanup utility के जरिए delete कैसे किया जाता है, आज हम जानते है.
Windows
operating सिस्टम में जो Temporary files होती है, वो junk files होती है. जिसका task कम्पलीट होने के बाद हमारे
system में कोई उपयोग नहीं होता है.

इसलिए
हमे इस फाइल को delete करना पड़ता है. इन फाइल्स को कोई काम न होने से हमारे disk
space waste होता है.
windows
में इन फाइल्स को delete करने के लिए इनबिल्ट utility दी है, जिसका नाम है, disk
clean up utility. इसके जरिए कैसे फाइल्स को delete किया जाता है, आज हम देखते है.
Windows 10, 8, 7 Temporary Files को Delete करने की स्टेप्स:
मै
यहाँ पे windows 7 का use कर रहा हु. लेकिन windows 8,10 में भी आपको यही स्टेप को
फॉलो करना है.
स्टेप
1:
Start – All Programs
– Accessories – System Tool – Disk Clean up इस प्रोसेस को फॉलो
करे.
Or
Search Box
Disk clean up डाले और Enter प्रेस करे.
स्टेप
2:
अब
आपके सामने Disk selection window में C
drive सेलेक्ट होगा सिर्फ Ok करे.

स्टेप
3:
अब
disk clean up utility टेम्पररी फाइल्स को स्कैन करेगा. थोड़ी देर तक वेट करे.

स्टेप
4:
अब
हमारे सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमे सभी तरह की system
errors, temporary files, thumbnails, windows errors को सलेक्ट करे
और ok पे click करे.

स्टेप
5:
पॉपअप
विंडो में फिर से पूछा जायेगा की सुच में फाइल्स को delete करना चाहते है, delete
files पर click करे.
स्टेप
6:
फाइल्स
को delete होने में थोडा टाइम लगेगा थोड़ी देर तर वेट करे. अब finally आपको फाइल्स
delete हो जाएगी.
यही
प्रोसेस हमे windows 8,10 में फॉलो करनी है.
Alternative Method:
हमे
disk clean up utility को डायरेक्ट भी एक्सेस कर सकते है. उसके लिए हमे निचे दी
गयी स्टेप को फॉलो करना है.
स्टेप
1:
c
drive पे जाके right click करे फिर प्रॉपर्टीज पर क्लिक करे. अब आपके सामने निचे
की तरह इमेज दिखाई देगी.

स्टेप
2:
उसमे
निचे disk clean up पर click करना है. और ऊपर दी गयी स्टेप 3 से आगे की प्रोसेस को
फॉलो करना है.
तो इस प्रकार
हम सिंपल disk clean up utility की help से computer में जो junk files, temporary
files होती है, उनको रिमूव कर सकते है.
अगर
आपको ऊपर दी गयी किस स्टेप में कोई प्रॉब्लम हो तो आप कमेंट में जरुर बताये.
Ismese jaruri files to delete nahi hongi na sir.
ReplyDelete@Nitin ji,
ReplyDeleteNahi hogi.