IMEI Number क्या होता है. अपने Mobile का IMEI number कैसे पता करे इसके बारे में आज हम आपको बताएँगे.
हम कोई
भी मोबाइल क्यों न इस्तमाल करते हो, चाहे वो स्मार्ट फ़ोन हो या फिर सिंपल मोबाइल, इन
सबको IMEI नंबर होता है. आई.एम.इ.आई नंबर क्यों दिया जाता है, इसकी क्या जरुरत
होती है.
IMEI
को International Mobile Equipment Identity कहा
जाता है. जैसे हमारा एक यूनिक नाम होता है, जिससे हम पहचाने जाते है उसकी प्रकार
हर मोबाइल के लिए IMEI नंबर होता है, जो की यूनिक होता है. IMEI नंबर का इस्तमाल
मोबाइल की पहचान के लिए किया जाता है. जिसमे मोबाइल की डिटेल्स जैसे serial number,
model की डिटेल्स होती है.
क्यों जरुरी होता है IMEI नंबर :
हम
सबके मोबाइल को आई.एम.इ.आई दिया गया होता है. लेकिन कई लोगो को इसके बारे में पता
नहीं है. और ना ही उनोने कभी जानने की कोशिश की होगी. क्यों की ज्यादातर लोगो को
इसकी क्या जरुरत है यही पता नहीं होता है.
जैसे
ऊपर बताया की आई.एम.इ.आई नंबर का इस्तमाल मोबाइल की पहचान करने के लिए होता है. जब
आपका मोबाइल कही पर गुम हो जाता है, या फिर चोरी हो जाता है, तो उसको track करने
के लिए हमे IMEI Number की जरुरत पड़ती है.
IMEI
Number की मदद से हम अपने खोए हुए मोबाइल की location, उसका पता लगा सकते है.
अगर
आपका मोबाइल चोरी हो जाए तो आप इसके बारे में पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर
सकते है. जिसमे आपको अपने IMEI नंबर की जानकारी उनको देनी होगी, जिससे वो आपके
मोबाइल को ट्रैक कर सके.
Mobile का IMEI Number कैसे पता करे :
तो हमे
पहले से ही अपने मोबाइल का IMEI पता करना जरुरी है, मोबाइल का IMEI नंबर कैसे पता
किया जाता है, इसके बारे में निचे आपको बताया गया है.
1. USSD Code से:
हम
अपने मोबाइल से USSD कोड की मदद से IMEI नंबर पता कर सकते है. उसके लिए अपने
मोबाइल के डायल पैड से *#06# dial करे.
अगर
आपका मोबाइल सिंगल सिम का है तो आपको एक IMEI दिखाई देगा और डबल सिम वाला है तो दो
IMEI शो होगे.
अब इन
IMEI नंबर को आप कही पर नोट कर ले. अगर फ्यूचर में हमे इसकी जरुरत पड़े तो हम चेक
कर सकते है.
मोबाइल बॉक्स, बिल पे :
अगर
आपका मोबाइल चोरी या गुम हो जाए और आपने पहले से IMEI नंबर पता नहीं किया है , तो चिन्ता
करने की कोई जरुरत नहीं है.
आपने
जब मोबाइल ख़रीदा है, उस समय आपको उसका बिल और साथ में बॉक्स दिया जाता है. उस
बॉक्स और मोबाइल के बिल पर भी IMEI नंबर नोट किया गया होता है. आप उससे भी अपने
मोबाइल का IMEI नंबर पता कर सकते है.
तो अब
आप समज गए होंगे की आखिर आई.एम.इ.आई नंबर क्या होता है और क्यों जरुरी होता है.
आपके
सुजाव, सवाल कमेंट में पूछना ना भूले.
0 Comments: