Mobile Chori होने के बाद Complaint Application



Mobile चोरी होने के बाद या गुम जाने पर police में complaint करने के लिए application कैसे लिखे, Mobile Chori ka application Kaise Likhe इसके बारे में हम आज बात करेंगे.

Mobile chori hone ka application

आज हमारे पुरे काम हमारे स्मार्टफ़ोन से ही होते है. अगर आज के ज़माने में एक दिन भी हम से हमारा mobile दूर हो जाए तो हमारा मन नहीं लगता है. जैसे कोई चीज़ हम से छुट गयी है, एसा हमें लगता है.
लेकिन अगर यही mobile कही पर गुम जाए या फिर चोरी हो जाए तो हमे बहुत से problem को फेस करना पड़ता है. मोबाइल चोरी हो जाए तो हम legally भी प्रॉब्लम में पढ़ सकते है. क्यों की अगर हमारा  मोबाइल किसी के गलत हातो में पढ़ जाए तो वो उसका गलत इस्तमाल कर सकता है.

तो इस प्रॉब्लम से बच ने के लिए हमे मोबाइल चोरी, होने पर या गुम हो जाने पर उसकी police कंप्लेंट करनी जरूरी है. और उसके लिए हमे एक एप्लीकेशन लिख कर पुलिस स्टेशन में सबमिट करना पड़ेगा.

Mobile चोरी/गुम होने के बाद Complaint Application

TO,
Office In charge
----------- Police Station,
----------- (Address).

Subject: मोबाइल चोरी की कंप्लेंट / मोबाइल गुम होने की कंप्लेंट

Respected sir,
मेरा नाम ------------- है. 22 April 2017 को कुर्ला रेल्वे स्टेशन, मुंबई (यहाँ पर आप अपना एड्रेस डाले जहा पर आपका मोबाइल चोरी हुआ हो) पर ट्रेन से जब मै ऑफिस जा रहा था तब मेरा मोबाइल चोरी हो गया है.

                            मोबाइल डिटेल्स कुछ इस प्रकार है. Mobile Redmi 3S जो Silver color का है. उसका IMEI नंबर -------- है. उस मोबाइल में दो सिम कार्ड है, Idea – मोबाइल नंबर , Airtel – मोबाइल नंबर है. सिम कार्ड ब्लाक करने के लिए customer केयर से कहा गया है. मेरे मोबाइल की कीमत कुछ लगभग रु.9000 है.

प्लीज मेरी कंप्लेंट दर्ज करावा ले और उसकी attested कॉपी मुझे दे दे. मेरी आपसे रिक्वेस्ट है की जल्द से जल्द मोबाइल को ट्रैक करके उसको ढूधने की कोशिस करे.

Your faithfully,
xyz,
full address,
signature ,
mobile number( Home )

ऊपर दिए हुए एप्लीकेशन में आपको कुछ बदलाव करने होंगे.

आपको अपना पूरा नाम पता उसमे देना होगा. आपका मोबाइल किस जगह चोरी या गुम हो गया है, उसका लोकेशन उसमे लिखना है.

और इम्पोर्टेन्ट बात आपको उसमे IMEI Number और मोबाइल की डिटेल्स उसमे देनी है.
इतना करने के बाद आप उस एप्लीकेशन को पुलिस स्टेशन में सबमिट कर दे. और उसकी एक कार्बन कॉपी अपने पास ले. ताकि फ्यूचर में हमे किसी प्रॉब्लम को फेस न करना पड़े.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: